scriptGood news for jobs: सोमवार से लगातार चलेंगे साक्षात्कार, मिलेगी नौकरी, जानें वेतनमान, योग्यता | Good news: Job Interviews run from Monday, know pay scale, qualification | Patrika News
उन्नाव

Good news for jobs: सोमवार से लगातार चलेंगे साक्षात्कार, मिलेगी नौकरी, जानें वेतनमान, योग्यता

Good news for jobs उन्नाव में शिक्षित बेरोजगारों के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जीडीएक्स सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड नोएडा की तरफ से सुमेरपुर, हिलौली, औरास, हसनगंज, सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड में साक्षात्कार होंगे। सोमवार से लगातार साक्षात्कार चलेंगे।

उन्नावNov 17, 2024 / 11:11 am

Narendra Awasthi

इंटरव्यू देते इच्छुक अभ्यर्थी
Interview for jobs उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शिक्षित बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है।‌ सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सैनिकों की नौकरी के लिए इंटरव्यू यानी साक्षात्कार हो रहे हैं।‌ जिसमें जिले के साथ अन्य जिलों के भी युवक भाग ले सकते हैं। इस संबंध में जी.डी.एक्स. सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड नोएडा के डिप्टी कमांडेंट रामकिशन ने बताया कि 23 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जिसमें न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल रखी गई है। बिछिया और असोहा विकासखंड में साक्षात्कार हो चुका है। अब जिले के अन्य विकास खंड में साक्षात्कार के बाद योग्य उम्मीदवारों को सीधे नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, लगे जमकर नारे, बटेंगे तो कटेंगे का नारा भी गूंजा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नौकरी डिप्टी कमांडेंट रामकिशन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं (हाई स्कूल) और बारहवीं (इंटरमीडिएट) की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीचे दिए गए विकासखंड में तारीख के अनुसार साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। चयनित सफल अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपए से 18 हजार रुपए वेतनमान मिलेगा। पीएफ ग्रेच्युटी, ईएसआई के माध्यम से मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही वार्षिक वेतन और बोनस जैसी सुविधाएं भी मिलेगा। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद संस्था की तरफ से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

प्रत्येक विकासखंड में होने वाले साक्षात्कार की तारीख

विकासखंड सुमेरपुर में 18 नवंबर को, विकासखंड हिलौली में 19 नवंबर को, विकासखंड पूर्व में 20 नवंबर को, विकासखंड औरास में 21 नवंबर को, विकासखंड हसनगंज में 22 नवंबर को, विकासखंड सिकंदरपुर सिरोसी में 23 नवंबर को मेला लगाया जाएगा। न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल है और लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ‌उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच है। ‌वजन 52 किलो से 96 किलो ग्राम के बीच होना चाहिए है। चयन प्रक्रिया ‌11 बजे से 3.30 बजे तक चलेगी

प्रशिक्षण के बाद दिया जाएगा प्रमाण पत्र

जीडीएक्स सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड नोयडा एवं स्कील इण्डिया, नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से सुरक्षा सैनिकों की भर्ती हो रही है। जिले के आठ विकासखंडों में चयन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटर नोएडा परी चैक में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात 58 वर्ष तक के लिए अस्थाई नियुक्ति में अभ्यर्थियों को रखा जाएगा। जिन्हें बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा।

Hindi News / Unnao / Good news for jobs: सोमवार से लगातार चलेंगे साक्षात्कार, मिलेगी नौकरी, जानें वेतनमान, योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो