scriptBus Accident: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल | Bus Accident Punjab falls into drain bhatinda 8 dead 18 injured ndrf rescue operation underway | Patrika News
राष्ट्रीय

Bus Accident: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

Punjab Bus Accident: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। बठिंडा के विधायक जगरूप सिंह गिल ने मीडिया को बताया, ‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 06:14 pm

Akash Sharma

Punjab: A bus falls into drain in Bathinda 8 killed

Punjab: A bus falls into drain in Bathinda 8 killed

Bus Accident In Punjab: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। बठिंडा शहर के विधायक जगरूप सिंह गिल ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। विधायक ने बठिंडा शहर के शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां वर्तमान में 18 घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। बठिंडा के सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप सिंगला ने विधायक को घटना की जानकारी दी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बठिंडा शहर के विधायक जगरूप सिंह गिल ने मीडिया को बताया, ‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया। शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में करीब 18 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ, जब एक बस पुल से टकराने के बाद नाले में गिर गई। NDRF, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान जारी है।

पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंदे नाले में गिरी बस

निजी बस तलवंडी साबो से बठिंडा शहर जा रही थी, तभी बस फिसलकर नाले में गिर गई। बचाव कार्य की निगरानी के लिए शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जिला प्राधिकारियों की ओर से मृतकों की पहचान की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पहले पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंदे नाले में गिरी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

जिला अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बठिंडा में बारिश हो रही थी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पार्रे ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े और वे लोगों की जान बचाने में सफल रहे। नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना के तुरंत बाद डीसी पार्रे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमनीत कोंडल सहित जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

Hindi News / National News / Bus Accident: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो