नाइट शिफ्ट का भत्ता बढ़ेगा
ऊर्जा के तीनों निगमों के उपनल कर्मचारियों का नाइट शिफ्ट भत्ता और विशेष ऊर्जा भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। नियमित कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता और विशेष ऊर्जा भत्ता भी बढ़ाया गया है। उपनल कर्मचारी इन भत्तों को लेकर दबाव बनाए हुए थे। दीवाली से पहले ऊर्जा निगम के 3500 कर्मचारियों को बोनस और भत्ते के रूप में बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने प्रबंधन की ओर से बुलाई गई बैठक का आभार व्यक्त किया है। ये भी पढ़ें:-
Rain Warning:आज छह जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड से थर्रा उठेंगे लोग डीए बहाल करने की मांग
उपनल कर्मियों ने शासन स्तर पर स्थगित किए गए डीए को तत्काल बहाल किए जाने की मांग भी उठाई है। विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद पहले डीए का लाभ देने के आदेश किए गए। बाद में 24 घंटे के भीतर महंगाई भत्ता स्थगित कर दिया गया। इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डीए बहाल नहीं होने पर संविदा एकता मंच विरोध प्रदर्शन को बाध्य हो जाएगा।