scriptNational Pharmacy Week: फार्मासिस्ट छात्र-छात्राओं ने बताया दवा का महत्व, राहगीरों को भी किया जागरूक | National Pharmacy Week: Public awareness rally of pharmacist students | Patrika News
उन्नाव

National Pharmacy Week: फार्मासिस्ट छात्र-छात्राओं ने बताया दवा का महत्व, राहगीरों को भी किया जागरूक

National Pharmacy Week उन्नाव में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े छात्र और छात्राएं शामिल हुई। डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रमन किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने राहगीरों को भी जागरूक किया। ‌

उन्नावNov 24, 2024 / 06:46 am

Narendra Awasthi

रैली को हरी झंडी दिखाते जिलाधिकारी गौरांग राठी
National Pharmacy Week उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 63वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रामलीला मैदान से शुरू हुई जो मुख्य मार्ग से होते हुए मोती नगर में समाप्त हुई। आईपीएसआर संस्थान की तरफ से निकल गई रैली को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य समाज की रीढ़ होता है। फार्मेसी लगातार नये रिसर्च भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

विधायक नसीम सोलंकी बोली- वह महाराजगंज जेल जाएंगी, अमिताभ बाजपेई ने कहा कानपुर है रामपुर नहीं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि फार्मेसी लाइन के माध्यम से बेहतर भविष्य के साथ देश की सेवा भी की जा सकती है। रैली को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
जिलाधिकारी का स्वागत करते आयोजक

राहगीरों को भी दवा के प्रति जागरूक किया गया

इस मौके पर जन जागरूकता रैली में शामिल बी.फार्मा व डी. फार्मा के छात्र-छात्राओं ने फार्मेसी के विषय में जानकारी दी। राहगीरों को दवाइयों के उपयोग और महत्व के प्रति जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व फार्मेसी विभाग की शालिनी सिंह ने किया। रैली में क्षेत्राधिकारी सिटी सोनम सिंह, फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. अमरेश गुप्ता,‌ डाॅ. संगीता सिंह, अश्विनी कुमार, प्रदीप कुमार सहित संस्थान के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

Hindi News / Unnao / National Pharmacy Week: फार्मासिस्ट छात्र-छात्राओं ने बताया दवा का महत्व, राहगीरों को भी किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो