उत्तर प्रदेश के उन्नाव के उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सीसीसी फसल बीमा, एमएसपी कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। डिजिटल डाटा को समय-समय पर अपडेट भी किया जाएगा। जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की योजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण 18 नवंबर से 25 नवंबर के बीच चलेगा।
यहां पर करें रजिस्ट्रेशन
किसानों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना होगा। इसके लिए शासन की तरफ से वह पोर्टल बनाया गया है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि वेब पोर्टल Https://upsr.agric.gov.in पर किसान अपना फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है। जिसका एड्रेस upfarmer registry up है। जन सुविधा केंद्रों पर भी फार्मर रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध है। दूसरे चरण कैंप लगाकर चलाया जाएगा। जो 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच चलेगा। जो स्थानीय कार्मिक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से चलेगा। सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर लेखपाल, कृषि कर्मचारी एप के माध्यम से फॉर्म रजिस्ट्री तैयार करेंगे।
किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्म रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य है। उप कृषि निर्देशक ने बताया कि 18 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने-अपने तहसीलों में संचालित शिविर कैंप में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा ले। नहीं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।