scriptसेना में सूबेदार की पत्नी और बेटा-बेटी का शव कमरे के अंदर मिला, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव | Army subedar wife and son-daughter dead bodies found in room | Patrika News
उन्नाव

सेना में सूबेदार की पत्नी और बेटा-बेटी का शव कमरे के अंदर मिला, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

Army subedar wife and son-daughter dead bodies found in room उन्नाव में हृदयविदारक घटना हुई। जिसमें मां के साथ मासूम बेटे और बेटी की भी मौत हो गई। पति सेना में सूबेदार की पोस्ट पर है। सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।

उन्नावJan 20, 2025 / 08:06 pm

Narendra Awasthi

लोगों से बातचीत करते क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया
Army subedar wife and son-daughter dead bodies found in room उन्नाव में कमरे के अंदर महिला और उसके बेटे और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई। जब दूध देने वाला घर पहुंचा। घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों को जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में घर का ताला तुड़वाया तो अंदर का खौफनाक दृश्य दिखाई पड़ा। मौके पर क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर अंगीठी रखी थी। संभवतः दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री सम्मान निधि: 17 स्टेप्स में घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, इसके बिना नहीं मिलेगी निधि

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू कटरा निवासी सूबेदार आलोक सिंह की 35 वर्षीय पत्नी नीतू सिंह, 7 वर्षीय बेटा वैभव सिंह और चार वर्षीय बेटी वैष्णवी का कमरे के अंदर शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई। जब दूध वाला दूध देने के लिए आया।
ताला तोड़कर अंदर घुसे

सूबेदार आलोक सिंह भी घर पर फोन कर रहे थे। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा में रहने वाले अपने परिजन को दी। छोटा भाई पंकज सिंह मौके पर पहुंचा तो घर अंदर से बंद था। छत के रास्ते प्रवेश करने की कोशिश की। लेकिन ऊपर से भी आने का रास्ता नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़ना पड़ा। कमरे के अंदर तीनों का शव मिला।
कमरे के अंदर अंगूठी रखी मिली

घटना की जानकारी बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कमरे के अंदर सब कुछ व्यवस्थित रखा था। अंगीठी भी रखी थी। घर के कमरे और दरवाजे सभी बंद थे। घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह मोहल्ले में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घर के सामने इकट्ठा हो गए।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कमरे के अंदर अंगीठी जल रही थी। दम घुटने से तीनों की मौत होना प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दे दी गई है।

Hindi News / Unnao / सेना में सूबेदार की पत्नी और बेटा-बेटी का शव कमरे के अंदर मिला, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

ट्रेंडिंग वीडियो