scriptगौतम अदाणी कल आ रहे प्रयागराज, महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे | Gautam Adani coming tomorrow to Prayagraj, will be a part of Punya in Maha Kumbh | Patrika News
प्रयागराज

गौतम अदाणी कल आ रहे प्रयागराज, महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे

Gautam Adani in mahakumbh: देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वो त्रिवेणी पूजा और लेटे हनुमान जी का दर्शन करेंगे। इसके अलावा वो अपने अदाणी समूह द्वारा संचालित किया जा रहे भंडारे में भी सेवा प्रदान करेंगे।

प्रयागराजJan 20, 2025 / 07:30 pm

Krishna Rai

Gautam Adani in MahaKumbh: दुनिया के जाने माने उद्योगति गौतम अदाणी कल 21 जनवरी यानी मंगलवार को महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। वह महाकुंभ 2025 के खास मौके पर प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे। इसके साथ-साथ त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
एक लाख श्रद्धालुओं को हर दिन कराया जा रहा भंडारा
अदाणी समूह इस वर्ष इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन 1 लाख श्रृद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के साथ मिलजुल कर अदाणी समूह 1 करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।

Hindi News / Prayagraj / गौतम अदाणी कल आ रहे प्रयागराज, महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो