महाकुम्भ में स्वयं के खर्च से लोगों को कर रहे जागरूक
आपको बता दें कि इस समय प्रयाग राज में महाकुंभ चल रहा और गंगा यमुना के संगम पर लाखों लोग रोज डुबकी लगा रहे। वहीं इस मेले में तमाम तरह के बाबा, साधु और संत लोग भी आए हैं। कुछ बाबा विभिन्न नामों से इस मेले में वायरल भी हो रहे। इन्हीं में से एक हैं टोपी बाबा। जी हां मिर्जापुर के आशीष श्रीवास्तव महाकुंभ में टोपी वाले बाबा के नाम से मशहूर हो रहे। इन्होंने एक बैटरी वाले रिक्शे को मोडिफाई करके विंटेज कार का रूप दिया हुआ है। इस पर सोलर पैनल लगवा कर ये बिजली बचाने का संदेश भी दे रहे।
आशीष बताते हैं कि इनके मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी,जिससे ये काफी दुखी हो गए थे,तो उन्होंने सोचा कि क्यों न कुंभ मेले में चल कर लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाए। सड़क सुरक्षा के साथ ही साथ ये लोगों को पर्यावरण संरक्षण ,और बिजली बचाने का भी पाठ पढ़ा रहे।