scriptMahakumbh News: मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत तो लोगों को जागरूक करने निकल पड़े टोपी बाबा, विंटेज कार से देते हैं संदेश | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh News: मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत तो लोगों को जागरूक करने निकल पड़े टोपी बाबा, विंटेज कार से देते हैं संदेश

टोपी वाले बाबा जो अपनी मोडिफाइड विंटेज कार से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे,इसके साथ ही ये बिजली,पानी और पेड़ बचाने का भी महान संदेश इस कुंभ मेले में दे रहे।

प्रयागराजJan 24, 2025 / 01:34 pm

Abhishek Singh

हेलमेट लगा ले ,लगा ले ,लगा ले तू यार…हेलमेट लगा ले…दो पहिया हो वहां तो हेलमेट लगाना.. इत्यादि गीत अगर कोई कुंभ मेले में गाता दिख जाए तो अनदेखा न करें,और इनका ये गीत जरूर सुनें। जी हां ये हैं टोपी वाले बाबा जो अपनी मोडिफाइड विंटेज कार से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे,इसके साथ ही ये बिजली,पानी और पेड़ बचाने का भी महान संदेश इस कुंभ मेले में दे रहे।

महाकुम्भ में स्वयं के खर्च से लोगों को कर रहे जागरूक


आपको बता दें कि इस समय प्रयाग राज में महाकुंभ चल रहा और गंगा यमुना के संगम पर लाखों लोग रोज डुबकी लगा रहे। वहीं इस मेले में तमाम तरह के बाबा, साधु और संत लोग भी आए हैं। कुछ बाबा विभिन्न नामों से इस मेले में वायरल भी हो रहे। इन्हीं में से एक हैं टोपी बाबा। जी हां मिर्जापुर के आशीष श्रीवास्तव महाकुंभ में टोपी वाले बाबा के नाम से मशहूर हो रहे। इन्होंने एक बैटरी वाले रिक्शे को मोडिफाई करके विंटेज कार का रूप दिया हुआ है। इस पर सोलर पैनल लगवा कर ये बिजली बचाने का संदेश भी दे रहे।

आशीष बताते हैं कि इनके मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी,जिससे ये काफी दुखी हो गए थे,तो उन्होंने सोचा कि क्यों न कुंभ मेले में चल कर लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाए। सड़क सुरक्षा के साथ ही साथ ये लोगों को पर्यावरण संरक्षण ,और बिजली बचाने का भी पाठ पढ़ा रहे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh News: मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत तो लोगों को जागरूक करने निकल पड़े टोपी बाबा, विंटेज कार से देते हैं संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो