scriptसड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, जाने कहां हुआ हादसा | Patrika News
बरेली

सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, जाने कहां हुआ हादसा

शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा 9 जनवरी को हुआ हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दूसरा हादसा बुधवार शाम को हुआ, हादसे में शिकार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेलीJan 23, 2025 / 01:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा 9 जनवरी को हुआ हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दूसरा हादसा बुधवार शाम को हुआ, हादसे में शिकार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक की आमने-सामने से भिड़त, इलाज के दौरान किशोर की मौत

भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा निवासी अमरपाल दिवाकर के 18 वर्षीय बेटे विशेष दिवाकर मजदूरी का काम करता है। 9 जनवरी को वह बरेली किसी काम से आया हुआ था। बरेली से घर लौटते समय दो बाईकों में आमने-सामने भिड़त हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रोहिलखंड अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर विशेष के परिजनों ने बताया कि वह चार बहन भाइयों में सबका लाडला था।

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत

नवाबगंज के ग्राम ज्योरा मकरंदपुर निवासी 32 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र अनिल कुमार एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे काम से लौटते वक्त नवाबगंज के गरगईया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, जाने कहां हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो