scriptबरेली में बन रहे थे नगर निगम में प्रतिबंधित थर्मोकॉल प्लेट और कटोरी के बैग जब्त, ₹10,000 जुर्माना | Patrika News
बरेली

बरेली में बन रहे थे नगर निगम में प्रतिबंधित थर्मोकॉल प्लेट और कटोरी के बैग जब्त, ₹10,000 जुर्माना

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पॉलिथीन और थर्मोकॉल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बाजार में बिकने जा रहे थर्मोकॉल से बनी प्लेट, कटोरी और ग्लास के बैग जब्त कर लिए। ये प्रतिबंधित सामग्रियां एक ठेला रिक्शा के जरिए बाजार में सप्लाई की जा रही थीं। इस मामले में नगर निगम ने ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, इन सामानों की आपूर्ति करने वाली फर्म की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

बरेलीJan 24, 2025 / 07:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पॉलिथीन और थर्मोकॉल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बाजार में बिकने जा रहे थर्मोकॉल से बनी प्लेट, कटोरी और ग्लास के बैग जब्त कर लिए। ये प्रतिबंधित सामग्रियां एक ठेला रिक्शा के जरिए बाजार में सप्लाई की जा रही थीं। इस मामले में नगर निगम ने ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, इन सामानों की आपूर्ति करने वाली फर्म की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप

नगर निगम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सिकलापुर रोड पर एक ठेला रिक्शा प्रतिबंधित थर्मोकॉल उत्पादों की सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही निगम की टीम ने छापा मारा और सैकड़ों थर्मोकॉल प्लेट, कटोरी और अन्य उत्पाद जब्त कर लिए। जैसे ही इस अभियान की खबर व्यापारियों तक पहुंची, उनमें हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से स्टॉक हटाना शुरू कर दिया।

नगर निगम की सख्त कार्रवाई, जांच जारी

मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एम.पी.एस. राठौर ने बताया कि यह सामग्री शादी समारोह और अन्य आयोजनों में इस्तेमाल के लिए जा रही थी। उन्होंने कहा, “हमने इन प्रतिबंधित उत्पादों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह माल किसने मंगाया था और इसकी सप्लाई कहां से हो रही थी।”
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पूर्णिमा सक्सेना ने बताया कि जैसे ही टीम को सूचना मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेला रिक्शा पर लोड इन बैग्स को जब्त कर लिया गया।

नगरायुक्त ने दी चेतावनी: जल्द होंगे और भी कड़े एक्शन

नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा,
“हमने प्रतिबंधित थर्मोकॉल का जखीरा जब्त किया है। अब हमारी टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह सप्लाई कहां से हो रही थी और किन व्यापारियों तक पहुंचाई जा रही थी। जल्द ही इन आपूर्तिकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Bareilly / बरेली में बन रहे थे नगर निगम में प्रतिबंधित थर्मोकॉल प्लेट और कटोरी के बैग जब्त, ₹10,000 जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो