महाकाल दर्शन कर मंदिर से बाहर निकले सोनू सूद ने उज्जैन में दुर्भल स्पाइन मस्कुलर बीमारी से पीड़ित बच्चे अथर्व से मुलाकात की। अथर्व बचपन से स्पाइन मस्कुलर एट्रॉफी sma-2 बीमारी से ग्रस्त है। सोनू सूद ने न सिर्फ पीड़ित बच्चे के माता पिता के साथ बच्चे का दुख बांटा, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, अथर्व के इलाज में वो हर संभव सहायता भी करेंगे। यही नहीं, सोनू सूद ने लोगों से भी अपील की है कि, वो बच्चे के इलाज के लिए जितना संभव हो दान भी करें। आपको बता दें कि, बच्चे के इलाज में लगने वाले एक इंजेक्शन की ही कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें
अथर्व के इलाज क लिए ही महाकाल ने बुलाया था- सोनू
बच्चे अथर्व के पिता पवन पंवार और उनकी पत्नी भावना पंवार से मुलाकात कर सोनू सूद ने तत्काल मुंबई स्थित अपनी टीम से बात की। डॉक्टर की टीम से इलाज और इंजेक्शन के हर संभव मदद का एलान भी किया। सोनू ने कहा कि, भगवान महाकाल ने बच्चे अथर्व की मदद के लिए ही मुझे महाकाल बुलाया था। शायद महाकाल की यही इच्छा थी। सोनू ने अथर्व के माता पिता को आश्वासन दिया है कि, वो बिल्कुल भी चिंता न करें, बच्चे का इलाद बेस्ट डॉक्टर्स से कराएंगे।
अथर्व से मुलाकात से पहले सोनू सूद ने परिवार के साथ किये महाकाल के दर्शन