scriptबॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, युवाओं के लिए कही बड़ी बात | Bollywood actress Rimi Sen visited Baba Mahakal, said something big for youth | Patrika News
उज्जैन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, युवाओं के लिए कही बड़ी बात

Bollywood actress Rimi Sen visited Baba Mahakal: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने नंदी में बैठकर पूजा-अर्चना की।

उज्जैनJan 06, 2025 / 08:52 pm

Himanshu Singh

rimi sen
Bollywood actress Rimi Sen visited Baba Mahakal: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से बॉलीवुड का गहरा नाता है। अक्सर महाकालेश्वर मंदिर में कई एक्टर-एक्ट्रेस दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन भी महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजा-पाठ की।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर रिमी सेन का स्वागत किया गया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बाबा महाकाल सबका भला करेंगे। आज के समय डिप्रेशन और स्ट्रेस का दौर चल रहा है। कोई भी स्ट्रेस न लें, आपकी हर समस्या का समाधान भक्ति से दूर होगा। रिमी सेन माथे पर टीका लगाए नजर आई। साथ ही लाल रंग का दुप्पटा भी ओढ़े नजर आई।

पूरी लगन से करें काम


रिमी सेन ने कहा कि मंदिर में आकर मुझे बहुत शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिली है। यहां पर दर्शन की व्यवस्था काफी अच्छी है। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा है कि जीवन में तनाव लेने से बचें और अपने काम को पूरी लगने से पूरा करें।

कई फिल्मों कर चुकीं है काम


एक्ट्रेस रिमी सेन ने धूम, गरम मसाला, गोलमाल, दीवाने हुए पागल, बागवान, फिर हेरा फेरी, जॉनी गद्दार, दे ताली, थैंक यू और शागिर्द जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वह दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुकी है।

Hindi News / Ujjain / बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, युवाओं के लिए कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो