बताया जा रहा है कि पूजन सामग्री बेचने को लेकर इनमे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह बीच सड़क पर एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे। इस दौरान महाकाल बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु डर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है जिसमें, 6 युवकों ने आपसे में मारपीट की गई है।
ये भी पढ़े- 750 करोड़ से जी उठेगी ऐतिहासिक राम नगरी, चित्रकूट में बनेगा ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’ पुलिस तक पंहुचा मामला
जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस फिर भी वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द सभी युवकों की पहचान कर, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े- एमपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा तेज, जल्द लग सकती है मुहर पहले भी सामने आए मामले
बता दें कि ऐसे मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले ही पूजन सामग्री को बेचने को लेकर यहां दुकानदारों के बीच झगड़े होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के बाहर कब्जा कर बैठे पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार आपसी कॉम्पिटिशन में झगड़ते रहते हैं।