समाज में समरसता लाने के लिए गायत्री महायज्ञ किया गया
सामाजिक समरसता मंच एवं शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में समाज से
छुआछूत, भेदभाव समाप्त हो तथा भारत पुन: विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित हो
और समाज में समरसता का भाव जागृत करने हेतू 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का
आयोजन किया गया।
जयपुर•Jan 17, 2016 / 07:46 pm•
सामाजिक समरसता मंच एवं शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में समाज से छुआछूत, भेदभाव समाप्त हो तथा भारत पुन: विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित हो और समाज में समरसता का भाव जागृत करने हेतू 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांघिक संगठन सेवा भारती के महानगर सह मंत्री श्री हनुमान सिंह जी भाटी समेत गायत्री परिवार के संरक्षक श्री दुर्गादास जी त्रिपाठी भी मौजूद थे। बता दें कि इस महायज्ञ का शुभारंभ प्रात: 9 बजे लगभग 300 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर की।
समाज में छुआछूत की भावना को दूर कर समरसता का भाव जगाने हेतू यह गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम लावपूरा स्कूल के पास, बजरी मंडी रोड़, पाच्यावाला जयपुर में आयोजित किया गया। इस सामाजिक समरसता के परिचायक कार्यक्रम में 143 जोड़े यज्ञ के साक्षी बने। संघ के सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले इस महत्वपूर्ण गायत्री महायज्ञ में भाग लेने वाले स्त्री, पुरूष और बच्चों की कुल संख्या 550 थी। कार्यक्रम के समापन के दौरान लगभग 1000 लोगों ने साथ बैठकर प्रसादी ग्रहण की।
Hindi News / Jaipur / समाज में समरसता लाने के लिए गायत्री महायज्ञ किया गया