खाने के शौकीनों के लिए निमंत्रण, कल मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में जरूर पधारें, वरना…
Posh bada prasadi : शहरभर के मंदिरों में इन दिनों पौषबड़ों महोत्सव की धूम है। अपने आराध्य को भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की जा रही है।
Motidungri ganesh temple jaipur
जयपुर। अगर आप भी खाने के शौकीन है तो यह खबर खास आपके लिए है। शहरभर में इन दिनों पौष बड़ों का आयोजन किया जा रहा है। मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में बुधवार को पौषबड़ा (Posh bada prasadi )का आयोजन किया जाएगा। प्रसादी का वितरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। महंत कैलाश शर्मा ने बताया, इस मौके पर भगवान गणपति का विशेष अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद पौषबड़ों का भोग लगाया जाएगा।
इधर, शिव नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में 34वें विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर भोले बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया। भोले बाबा को दाल के बड़ों व हलुए का भोग लगाने के बाद हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी जीमी। कार्यक्रम में जयपुर हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव, विधायक प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़, समाजसेवी रवि नैय्यर, पूर्व चेयरमैन अजय यादव, रिटायर्ड आरएएस एससी मीणा, जितेंद्र सैनी, विकास सैनी, विनोद प्रजापत, विरेंद्र सैनी समेत कई लोगों ने शिरकत की।
Hindi News / Jaipur / खाने के शौकीनों के लिए निमंत्रण, कल मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में जरूर पधारें, वरना…