scriptमहाकाल के भक्तों के लिए बड़ा मौका, मंदिर की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु | Devotees will be able to buy Mahakal Temple land | Patrika News
उज्जैन

महाकाल के भक्तों के लिए बड़ा मौका, मंदिर की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु

कई शहरों में है भक्तों से दान में मिली जमीन

उज्जैनFeb 12, 2022 / 06:30 pm

deepak deewan

mahakal.jpg

भक्तों से दान में मिली जमीन

उज्जैन. महाकाल के भक्तों के लिए बड़ा मौका सामने आया है. महाकाल के भक्त अब उनके आराध्य के मंदिर की जमीन खरीद सकेंगे. कोई भी आम भक्त महाकालेश्वर मंदिर की जमीन खरीद सकेगा। महाकाल मंदिर की जमीन प्रदेश के कई शहरों में है. मंदिर प्रशासन इन जमीनों को बेचकर उज्जैन में ही जमीन खरीदना चाहता है। उज्जैन जिला प्रशासन ने इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया है।
महाकाल को सोना-चांदी और नकदी तो चढ़ाते ही हैं इसके अलावा कई भक्त भूमिदान भी करते हैं- महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का खूब चढ़ावा आता है. श्रद्धालु महाकाल को सोना-चांदी और नकदी तो चढ़ाते ही हैं इसके अलावा कई भक्त भूमिदान भी करते हैं। दान में दी गई ये जमीनें उज्जैन के अलावा दूसरे शहरों में भी मौजूद हैं। अब उज्जैन जिला प्रशासन इन जमीनों को बेचकर उज्जैन शहर में ही जमीन खरीदेगा। इस मुद्दे को जल्द ही बैठक में भी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें
सभी के लिए खुले महाकाल के द्वार, अब बिना शुल्कवालों को भी गर्भगृह में प्रवेश

mahakal_mandir.png

महाकाल के मंदिर के नाम की ये जमीनें प्रदेश के इंदौर, देवास, रतलाम और मंदसौर जिलों में स्थित हैं। उज्जैन में तो बहुत जमीन है. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक ये जमीन भक्तों ने महाकाल को दान में दी हैं। इनमें से कई जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है वहीं, कुछ जमीनों पर विवाद है और कोर्ट में केस चल रहा है।

बताया जाता है कि अधिकांश जमीन बेशकीमती हैं पर इनमें से कुछ का जरा भी राजस्व नहीं मिलता। ऐसी जमीनों को चिन्हित कर उन्हें बेचकर उज्जैन में नई जमीन खरीदी जाएगी, जिससे इनका उपयोग मंदिर में होने वाले कार्यों के लिए हो सकेगा। जिला प्रशासन ये काम जल्द ही करना चाहता है हालांकि ऐसा करने में प्रशासन को कई मुश्किलें भी आएंगी।

गौरतलब है कि महाकाल को प्रदेशभर में 84.132 बीघा जमीन दान स्वरूप मिली है। इनमें उज्जैन में 0.627 हेक्टेयर, बामोरा में 11.05 हेक्टेयर, निमनवासा में 9.040 हेक्टेयर, मंगरोला- 5.220 हेक्टेयर, चिंतामन जवासिया में 7.40 हेक्टेयर और देवास के राला मंडल- 10.600 हेक्टेयर जमीन शामिल हैं.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87ug4t

Hindi News / Ujjain / महाकाल के भक्तों के लिए बड़ा मौका, मंदिर की जमीन खरीद सकेंगे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो