scriptघर में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक, झपट्टा मारकर 2 वनकर्मी सहित 5 लोगों को किया घायल | Video Of Leopard Terror In Udaipur Injured 5 People Including 2 Forest Workers | Patrika News
उदयपुर

घर में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक, झपट्टा मारकर 2 वनकर्मी सहित 5 लोगों को किया घायल

Leopard Terror: उदयपुर जिले के बम्बोरा के निकट भींडर ब्लॉक के बोरिया गांव में गुरुवार शाम एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर के गांव में आने की सूचना पर कई ग्रामीण देखने पहुंच गए। भीड़ के बीच घिरने पर पैंथर ने पहले तीन ग्रामीणों को तथा बाद में तलाशी के दो वनकर्मियों सहित पांच जनों को घायल कर दिया।

उदयपुरFeb 23, 2024 / 04:52 pm

Akshita Deora

leopard_.jpg

उदयपुर जिले के बम्बोरा के निकट भींडर ब्लॉक के बोरिया गांव में गुरुवार शाम एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर के गांव में आने की सूचना पर कई ग्रामीण देखने पहुंच गए। भीड़ के बीच घिरने पर पैंथर ने पहले तीन ग्रामीणों को तथा बाद में तलाशी के दो वनकर्मियों सहित पांच जनों को घायल कर दिया। घायलों को बंबोरा सीएचसी से उदयपुर रेफर किया गया। देर शाम उदयपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाया गया, लेकिन अब तक पैंथर का पता नहीं चला। इधर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।

गुरुवार अपह्रान करीब साढ़े तीन बजे पैंथर सिंहाड़ ग्राम पंचायत के बोरिया गांव के समीप के जंगल से निकल कर खेत से होता हुआ आबादी क्षेत्र में घुस गया। डेयरी के समीप की गली में उसने वहां सबसे पहले घर में बैठे भेरा (45) पुत्र धन्ना पटेल पर हमला कर कर दिया। परिजन ग्रामीण चिल्लाए तो पैंथर भाग कर दूसरे पुराने घर में घुस गया। पैंथर के हमले की सूचना पर आसपास क्षेत्र से ग्रामीण पहुंची। चारों तरफ घिरने पर पैंथर ने तो चंदा देवी (30) पत्नी भीमराज पटेल व जगदीश (35) पुत्र रूपा पटेल पर हमला कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस रिसोर्ट में लगेगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, यहां होगी MP के मुख्यमंत्री के बेटे की शादी




ग्रामीणों पर हमले पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीण चिल्लाए हुए लटठ लेकर दौड़े और उसे भगाया। पैंथर वहीं समीप के घर में दुबक गया। ग्रामीण घायलों को वहां से बंबोरा सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। सूचना पर भीण्डर एसडीएम पर्वत सिंह, तहसीलदार सुनीता सांखला, खेरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार मय जाप्ता व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।इस बीच पैंथर घर से निकल गए अहाते के चारे में दुबक गया।

दो वनकर्मियों पर हमला, दोनों घायल
मौके पर पहुंचे सेमलिया वननाका के वनकर्मी वनपाल भंवर सिंह व मेघराज रावत पहुंचे और उन्होंने पैंथर की तलाश की तो उन्होंन उन पर हमला कर दिया। जिससे वे दोनों भी घायल हो गए। उन्हें भीण्डर तहसीलदार की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया।

Hindi News / Udaipur / घर में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक, झपट्टा मारकर 2 वनकर्मी सहित 5 लोगों को किया घायल

ट्रेंडिंग वीडियो