उदयपुर में दोनों मृतकों के परिवार में शनिवार को मातम का माहौल रहा। दोनों जनों की मौत पर परिवारों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। हादसे में झुलसे सविना निवासी फैजान (21) पुत्र सलीम नवाब की मौत हो गई।
शादी में जाते समय आई मौत
उसका ननिहाल जयपुर में है, जहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह हादसे में 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गया था। फैजान के पिता ऑटो चलाते हैं। दोपहर में शव उदयपुर पहुंचा तो परिवार में हाहाकार मच गया। युवक की मौत पर परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फैजान को शनिवार रात सुपुर्द ए खाक किया गया। बस का परिचालक अभी भी लापता
हादसे में सबसे पहले बस चालक खांजीपीर गौसिया कॉलोनी निवासी मोहमद सईद की मौत की खबर आई थी। बस का परिचालक कालू अब भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि कालू दिव्यांग था।
का गोला, सवार थे 34 यात्री; उस बस को लेकर सामने आई ये सच्चाई कालू कहां और किस स्थिति में है, किसी को पता नहीं। खलासी कालू 6 माह पहले ही काम पर लगा था। वह चित्तौडग़ढ़ का रहने वाला है और मोबाइल भी नहीं रखता है।
यह था पूरा घटनाक्रम
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना में जले वाहनों में उदयपुर की बस भी थी। लेकसिटी ट्रावेल्स कपनी की बस में 32 यात्री के अलावा चालक-परिचालक सवार थे। इनमें से 8 जने झुलस गए थे।
चालक के बाद फैजान नामक युवक की भी मौत हो गई। बस गुरुवार रात 9 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार अलसुबह करीब 6 बजे हादसा हो गया। बस पूरी तरह जल गई।