scriptमदुरै जिले में टंगस्टन खनन नीति से किसान प्रभावित नहीं होंगे: अन्नामलै | Patrika News
समाचार

मदुरै जिले में टंगस्टन खनन नीति से किसान प्रभावित नहीं होंगे: अन्नामलै

भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलै ने बुधवार को तमिलनाडु के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया, इसकी वजह यह थी कि तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसानों को केंद्रीय खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि मदुरै के नायकरपट्टी रीजन में टंगस्टन खनन नीति लागू नहीं की जाएगी। इस रीजन के […]

चेन्नईJan 23, 2025 / 03:46 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

टंगस्टन खनन नीति
भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलै ने बुधवार को तमिलनाडु के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया, इसकी वजह यह थी कि तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसानों को केंद्रीय खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि मदुरै के नायकरपट्टी रीजन में टंगस्टन खनन नीति लागू नहीं की जाएगी।
इस रीजन के अरिट्टापट्टी और वेल्लालपट्टी के किसानों सहित 10 व्यक्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अन्नामलै की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय खान मंत्री किशन रेड्डी से भेंट की। किसानों ने टंगस्टन खदान से पारिस्थितिकी और कृषि को होने वाले नुकसान के बारे में मंत्री को अवगत कराया।
भेंटवार्ता के बाद अन्नामलै ने पत्रकारों से वार्ता में कहा, ’’आज का दिन ऐतिहासिक है। टंगस्टन खनन को लेकर जब राज्य सरकार गलतियां की जा रही थी, तब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में यह मसला लाए थे और उन्होंने इसे रोक दिया था। दरअसल, तमिलनाडु सरकार कभी नहीं चाहती थी कि परियोजना बंद हो, वह केवल पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रही थी। इसी मसले पर आज वेल्लालपट्टी, नायकरपट्टी और अरिट्टापट्टी के किसान और ग्रामीण यहां आए हैं।’’
मंत्री का आश्वासन, किसान नहीं होंगे प्रभावित

किसानों और केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया गया है कि तमिलनाडु में कोई भी किसान प्रभावित नहीं होगा। मंत्री ने आश्वासन में कहा है कि प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं औरवे ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे तमिलनाडु का एक भी किसान प्रभावित हो।’’
पीएम से चर्चा के बाद घोषणा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि खनन रोकने की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को मंत्री रेड्डी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चर्चा के बाद की जाएगी। मंत्री ने बहुत सकारात्मक आश्वासन दिया है और गुरुवार को एक ऐतिहासिक खबर आने वाली है, क्योंकि किशन रेड्डी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करेंगे। पीएम, तमिलनाडु के किसानों के साथ खड़े होंगे और यह सभी किसानों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा।’’
साइट का पुनर्मूल्यांकन करने की सिफारिश

इससे पहले केंद्र सरकार ने साइट का पुनर्मूल्यांकन करने की सिफारिश की थी, जिसमें सुझाव दिया गया था कि जैव विविधता क्षेत्रों के बाहर के क्षेत्रों पर आगे के मूल्यांकन के लिए विचार किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु विधानसभा ने टंगस्टन खनन परियोजना का विरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। इसके बावजूद, जनता का विरोध जारी है।
टंगस्टन खनन नीति

Hindi News / News Bulletin / मदुरै जिले में टंगस्टन खनन नीति से किसान प्रभावित नहीं होंगे: अन्नामलै

ट्रेंडिंग वीडियो