script10 साल बाद फिर राज्य स्तरीय समारोह का साक्षी बनेगा उदयपुर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमेगा रंग | Udaipur Maharana Bhupal Stadium Will Again Witness State Level 76th Republic Day Function After 10 Years | Patrika News
उदयपुर

10 साल बाद फिर राज्य स्तरीय समारोह का साक्षी बनेगा उदयपुर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमेगा रंग

Udaipur News: लोक कलाकार और स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो पेश किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड और दो विद्यालयों की टीमें बैण्डवादन करेंगी।

उदयपुरJan 26, 2025 / 08:10 am

Akshita Deora

स्टेडियम में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते मुख्य सचिव

Republic Day 2025: देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 साल बाद फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह का साक्षी बनेगा। 76वें गणतंत्र दिवस पर आज राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
महाराणा भूपाल स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के संबोधन के बाद राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से समानित किया जाएगा। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कार्मिकों को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

रेलवे पर करगिल में तिरंगा लहराते फौजी और लोक देवता की पेंटिंग में दिखेगा शेखावाटी लुक, इसी साल से शुरू होगा स्टेशन का नया भवन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमेगा रंग


लोक कलाकार और स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो पेश किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड और दो विद्यालयों की टीमें बैण्डवादन करेंगी। इसके बाद 6 विभागों और 10 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। राष्ट्रगान के साथ समापन होगा।
यह भी पढ़ें

जानें झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर किनका होगा सम्मान, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि


महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह से पहले रविवार सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउनहॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमांडर की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर सैनिकों, स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करेंगे।

Hindi News / Udaipur / 10 साल बाद फिर राज्य स्तरीय समारोह का साक्षी बनेगा उदयपुर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमेगा रंग

ट्रेंडिंग वीडियो