एप और वेबसाइट का पेटेंट भी
यू गाइड एप के निर्माता सुखाड़िया विवि के बीबीए के छात्र विकास कुमार जाट और बीकॉम फाइनल इयर के अक्षद सोनी ने बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में एप विकसित कर लिया और 20 साल की उम्र में इसे मार्केट में उतार दिया। एप को उन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर जून 2024 में लॉन्च किया। वहीं, यू गाइड ऐप के नाम से ही वेबसाइट भी तैयार कर ली। वे चाहते थे कि लोगों को बिना किसी परेशानी के उदयपुर के बेहतरीन अनुभव का आनंद लेने में मदद मिले।
राजस्थान में यहां सरकारी स्कूल को बनाया एजूकेशन एक्सप्रेस, नामांकन बढ़ाने के लिए किया नवाचार
बताया कि यू गाइड सिर्फ एक एप नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा दोस्त है, जो सुनिश्चित करता है कि कोई भी उदयपुर के जादू से वंचित न रह जाए। इसकी सहायता से शहर के सबसे अच्छे होटल, कैफे और रेस्टोरेंट से लेकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, मंदिर, विभिन्न बाजार, मॉल्स, स्ट्रीट फूड्स, नाइट क्लब्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ टूर गाइड्स व उदयपुर से संबंधित बहुत कुछ जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध हैं।दोनों ही गांव की प्रतिभाएं
विजय और अक्षद ने बताया कि उनका सफर गांवों से ही शुरू हुआ। विजय मूलत: सारंगपुरा, कानोड़ निवासी है। उनके पिता हीरालाल जाट पुलिस में एएसआई हैं। वहीं, मां चंद्रा देवी गृहणी हैं। इसी तरह अक्षद प्रताप चौक, गोगुंदा के निवासी हैं।