पुलिस के अनुसार पॉक्सो न्यायालय 2 के रीडर भगवत सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया कि न्यायालय में विचारित सेशन प्रकरण संख्या 76/2023, सीआईएसनम्बर 136/2023, गोगुन्दा थाने के एफआईआर नम्बर179/2023 में आरोपी सिंघटवाड़ा तालाब फला जावर माइंस निवासी लक्ष्मण मीणा को 26 नवम्बर को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में दोष सिद्ध घोषित किया गया था और सजा वारंट बनाए जाने का आदेश दिया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लिया। न्यायालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पन्नालाल कुम्हार चालानी गार्ड को बुलाने गया। आरोपी अभिरक्षा में था, इस दौरान उसके बचाव पक्ष के अधिवक्ता पुष्करलाल मेनारिया (डिप्टी डिफेंस काउंसिल) ने आरोपी से कुछ वार्ता की, इसी दौरान आरोपी लक्ष्मण मीणा कठघरे से निकलकर तेज गति से भाग गया। न्यायालय के कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों ने पीछा किया पर वह पकड़ में नहीं आया।
अनुसंधान अधिकारी एएसआई भगवतीलाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर टीमें भी भेजी गई है।
——- पहले भी भागा आरोपी पुलिस के अनुसार इससे पूर्व यही आरोपी पॉक्सो एक्ट के एक अन्य मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान 19 सितंबर, 2021 को भाग गया था। इस संबंध में भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।