scriptअब नो बैग डे पर बच्चे पढेंगे गुड टच, बैड टच का पाठ, सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी शुरुआत | Good Touch, Bad Touch Campaign In Schools, No Bag Day, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

अब नो बैग डे पर बच्चे पढेंगे गुड टच, बैड टच का पाठ, सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी शुरुआत

26 अगस्त से होगी सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत

उदयपुरAug 22, 2023 / 10:54 pm

madhulika singh

Bad touch

Demo pic

बच्चों के साथ बढ़ती यौन दुराचार की घटनाओं को देखते हुए और इसके प्रति उन्हें जागरूक करने के लिए राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच का पाठ पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संवेदनशील विषय पर व्यापक जागरूकता लाने के लिए इस अभियान की रूपरेखा तैयार की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से जून 2022 तक देश के 7,595 बच्चे यौन शोषण का शिकार हुए हैं। इन मामलों में राजस्थान भी पीछे नहीं है। राजस्थान में कई मामले ऐसे हैं, जिसमें शिक्षक व प्राचार्य ही बच्चों के शोषण में लिप्त पाए गए। ऐसे में जागरूकता जरूरी है।
तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान

राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 1200 Òमास्टर ट्रेनर्सÓ आगामी दिनों में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं में संबंधित जिले के सभी सरकारी स्कूलों से चयनित एक-एक टीचर को Òमास्टर ट्रेनरÓ बनाएंगे। उनके माध्यम से आगामी 26 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में Òनो बैग डेÓ की गतिविधि के तहत एक साथ Òगुड टच-बैड टचÓ के बारे में जागरूकता का प्रथम चरण आयोजित होगा। इसके बाद आगामी अक्टूबर और जनवरी माह में इसी तर्ज पर सभी स्कूलों में दूसरे और तीसरे चरण में रिपीट सत्र आयोजित होंगे।
संस्था प्रधानों को बनाया नोडल अधिकारी

राज्य के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों के साथ ही सभी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपनी-अपनी स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये संस्था प्रधान अपने स्कूलों में 26 अगस्त को प्रातः 8 से 12 बजे के मध्य कार्यक्रम आयोजित कराएंगे और इसकी सूचना शाला दर्पण के मॉड्यूल पर तत्काल अपडेट करेंगे।

Hindi News / Udaipur / अब नो बैग डे पर बच्चे पढेंगे गुड टच, बैड टच का पाठ, सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो