scriptमेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव: चार चरणों में 12,167 में से 8,720 ने किया मतदान | Patrika News
उदयपुर

मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव: चार चरणों में 12,167 में से 8,720 ने किया मतदान

सबसे अधिक गिर्वा तो सबसे कम चित्तौड़-प्रतापगढ़ जोन में मतदान

उदयपुरNov 18, 2024 / 05:56 pm

Shubham Kadelkar

आसावरा स्थित मेनारिया समाज की धर्मशाला के बाहर जुटे समाजजन

मेनार(उदयपुर). मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव का चौथा और अंतिम चरण रविवार को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जोन के मतदान के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम चरण का मतदान मेनारिया समाज की आसावरा माताजी स्थित धर्मशाला में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में समाजजन अपने अपने दावेदारों का समर्थन करने पहुंचे। अंतिम चरण में चित्तौड़-प्रतापगढ़ जोन में 68.53 प्रतिशत हुआ। जिसमें 4561 मतदाताओं में से 3126 ने अपने मतों का प्रयोग किया। एहतियात के तौर पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा, थानाधिकारी भदेसर मोतीराम, थानाधिकारी भादसोड़ा, थानाधिकारी शंभूपुरा, थानाधिकारी मंडफिया मय जाप्ता तैनात रहे। समाज के चुनाव में सबसे अधिक मतदान गिर्वा जोन में हुआ। जहां कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम मतदान चित्तौड़-प्रतापगढ़ जोन में 68.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुल 71.66 प्रतिशत मतदान, दिखा उत्साह

अखिल भारतीय मेनारिया समाज के चारों चरणों में कुल 71.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जहां कुल 12,167 मतदाता में से 8,720 ने अपने मतों का प्रयोग किया। 10 नवम्बर को प्रथम चरण गिर्वा जोन का मतदान हुआ। जिसमें 2063 में से 1610 ने अपने मतों का प्रयोग किया। द्वितीय चरण एमपी जोन में 2710 में 1997 मत पड़े। तृतीय जोन वल्लभनगर में 2833 में से 1987 ने मत डाला। अंतिम चतुर्थ जोन चित्तौड़-प्रतापगढ़ में 4561 में से 3126 ने मत डाला।

Hindi News / Udaipur / मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव: चार चरणों में 12,167 में से 8,720 ने किया मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो