पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर ने अपने भाई एवं अन्य साथी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डूंगरपुर हाल मेहसाना गुजरात निवासी रघुवीर सिंह पुत्र पर्वत सिंह व उमरती जिला बडवानी मध्यप्रदेश निवासी अजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह के साथ सलूम्बर में छह चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसमें जिले के जयसमंद, उदयपुर के प्रतापनगर तथा गुजरात के दाहोद, छत्तीसगढ़ में चोरी करना सामने आया। आरोपी अपने भाई व परिवार की सहायता से चोरी करते थे और चोरी किए माल को बेच देते थे।
वारदात का तरीका
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने मोबाइल को अन्य सीमा क्षेत्र में बंद करके चोरियों की वारदात करने से पूर्व वाहन दूर खड़ा कर दूसरी बाइक या अन्य वाहन चोरी कर चोरी किए वाहन से रात में व सुबह में मकानों व दुकानों मे चोरी करते। चोरी के बाद चोरी के वाहन को पुनः छोड़कर भाग जाते है। आरोपी मोटर साइकिल व घरों के ताले की चाबियां बनाने का काम करते है। जिससे वे मोटर साइकिल व घरों के ताले तोड़कर वारदात कम से कम समय में करके भाग जाते है।
ये टीम में रहे शामिल
कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी सलूम्बर मनीष खोईवाल, थानाधिकारी चितरी जिला डुंगरपुर परमेश्वर पाटीदार, उ.नि. निलेश कुमार, एएसआई जिवतराज, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, प्रवीण सिंह, गणेशाराम, हेमेन्द्र सिंह साइबर सेल शामिल रही।