scriptमकानों व दुकानों में चोरी करनी वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश | Patrika News
उदयपुर

मकानों व दुकानों में चोरी करनी वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

सलूम्बर पुलिस की कार्रवाई: राजस्थान सहित एमपी, गुजरात, छत्तीसगढ़ में भी की चोरियां

उदयपुरDec 27, 2024 / 12:58 am

Shubham Kadelkar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सलूम्बर. पुलिस थाना सलूम्बर ने मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने सलूम्बर जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में रात के समय हो रही चोरी की वारदातों के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूम्बर बनवारी लाल मीणा, वृताधिकारी हेरम्ब जोशी के सुपरविजन व थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। सैकड़ों स्थान पर आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखते हुए अलग-अलग गांव एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्गों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही संदिग्ध एवं पूर्व में चालानशुदा करीब 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन आरोपी की फुटेज से मिलती-जुलती शक्ल, मोबाइल कॉल डिटेल नहीं मिलने तथा अन्य सबूत के अभाव रहा। टीम ने एक संदिग्ध पर पैनी नजर रखकर उसके गांव के घर, आने-जाने वाले मार्ग, उसके सर्कल की निगरानी की और डिटेन कर पूछताछ की। जहां उसने अपने साथियों के साथ रात में कई मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डूंगरपुर निवासी बलवीर सिंह उर्फ बलवीर पुत्र पर्वत सिंह सरदार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने राजस्थान के अलग शहर, गांव सहित मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में भी चोरियों की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर ने अपने भाई एवं अन्य साथी जुई तलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डूंगरपुर हाल मेहसाना गुजरात निवासी रघुवीर सिंह पुत्र पर्वत सिंह व उमरती जिला बडवानी मध्यप्रदेश निवासी अजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह के साथ सलूम्बर में छह चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसमें जिले के जयसमंद, उदयपुर के प्रतापनगर तथा गुजरात के दाहोद, छत्तीसगढ़ में चोरी करना सामने आया। आरोपी अपने भाई व परिवार की सहायता से चोरी करते थे और चोरी किए माल को बेच देते थे।

वारदात का तरीका

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने मोबाइल को अन्य सीमा क्षेत्र में बंद करके चोरियों की वारदात करने से पूर्व वाहन दूर खड़ा कर दूसरी बाइक या अन्य वाहन चोरी कर चोरी किए वाहन से रात में व सुबह में मकानों व दुकानों मे चोरी करते। चोरी के बाद चोरी के वाहन को पुनः छोड़कर भाग जाते है। आरोपी मोटर साइकिल व घरों के ताले की चाबियां बनाने का काम करते है। जिससे वे मोटर साइकिल व घरों के ताले तोड़कर वारदात कम से कम समय में करके भाग जाते है।

ये टीम में रहे शामिल

कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी सलूम्बर मनीष खोईवाल, थानाधिकारी चितरी जिला डुंगरपुर परमेश्वर पाटीदार, उ.नि. निलेश कुमार, एएसआई जिवतराज, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, प्रवीण सिंह, गणेशाराम, हेमेन्द्र सिंह साइबर सेल शामिल रही।

Hindi News / Udaipur / मकानों व दुकानों में चोरी करनी वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो