पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक पर क्या कहा?
पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि “पाकिस्तान सुरक्षा और कानून-प्रवर्तन कर्मी पाकिस्तान के लोगों को TTP समेत आतंकवादी समूहों से बचाने के लिए सीमावर्ती इलाकों में अभियान चलाते हैं। ये ऑपरेशन सावधानी से किए जाते हैं। हम अफगानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं। अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान की सुरक्षा को ख़तरा पैदा करने वाले आतंकवादियों से सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं बल्कि दोनों देशों को इस बड़े खतरे से निपटना चाहिए। जहरा बलूच ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान अफ़गानिस्तान के साथ बातचीत कर रहा है और अफ़गानिस्तान में पाकिस्तान के विशेष दूत ने अफ़गानिस्तान में शरण लिए हुए आतंकी समूहों से जुड़े सभी मामलों पर बातचीत की।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के दूतावास के प्रभारी को किया तलब
बता दें कि पक्तिका में हवाई हमलों के बाद अफ़गानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब किया था। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय (MoFA) के प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने कहा था कि “इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तान के दूतावास के प्रभारी को तलब किया और एयरस्ट्राइक पर कड़ा विरोध पत्र दाखिल किया है। बता दें कि बीते मंगलवार 24 दिसंबर को अफगानिस्तान में पाकिस्तान की इस एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत 46 लोगों की मौतहो चुकी है। कई घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में अभी भी जारी है।