चीन ने फिर दी ताइवान को धमकी
चीन की तरफ से हमेशा से ही “आज़ाद ताइवान” के विचार को बेकार की बात बताया गया है। अमेरिकी के ताइवान को हथियार देने पर चीन की नाराज़गी बढ़ गई है। चीन की सेना के एक प्रवक्ता ने अमेरिका और ताइवान की पार्टनरशिप की निंदा की है और ताइवान को अमेरिका से हथियार न खरीदने की धमकी भी दी है।
“हमारी ताकत के आगे नहीं होगा किसी मदद का कोई फायदा”
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अमेरिका को हिदायत दी कि वो ताइवान को हथियार देना बंद कर दे। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी मदद के दम पर ताइवान अगर आज़ादी की बात उठाता है, तो यह एक नाकामी है। इतना ही नहीं, चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिकी हथियार से कोई जादू नहीं होगा, जो ताइवान को बचा लेंगे, क्योंकि चीन की ताकत के आगे किसी मदद का कोई फायदा नहीं होगा।