scriptRajasthan: 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद | Ajmer Dicom Absconded After Embezzling Rs 1 Crore 14 Lakh 82 Thousand In Ajmer Vidyut Vitran Nigam | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan: 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद

हेड कैशियर धर्मवीर ने गबन करने के लिए कैश बुक में राशि जमा होने की फर्जी इन्द्राज कर दस्तावेजों की कूटरचना की। साथ ही निगम काउंटर पर संग्रहित होने वाली रोकड़ राशि को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं करवाया।

उदयपुरDec 26, 2024 / 02:47 pm

Akshita Deora

अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में एक करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है। सहायक अभियंता ने कार्यालय के हेड कैशियर के विरुद्ध बुधवार को मामला दर्ज कराया है। गबन सामने आने के बाद गत 19 दिसम्बर से ही आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में सहायक अभियंता बृजेश गहलोत ने बताया कि विभाग के लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी व टीम ने मुख्य रोकड़िया (हेड कैशियर) के पद पर कार्यरत गायत्री नगर, मावली निवासी धर्मवीर चौधरी के कार्य की जांच की। जिसमें लगभग 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए राशि का गबन करना सामने आया। जिससे विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। हेड कैशियर धर्मवीर ने गबन करने के लिए कैश बुक में राशि जमा होने की फर्जी इन्द्राज कर दस्तावेजों की कूटरचना की। साथ ही निगम काउंटर पर संग्रहित होने वाली रोकड़ राशि को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं करवाया। मावली थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर गबन एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

90 दिन में होगा 35 लाख करोड़ के निवेश के लिए जमीन आवंटन, MOU के लिए जिला कलक्टरों को सौंपी कमान

इनका कहना …

कार्यालय के हेड केशियार धर्मवीर से महीना पूरा होने के बाद कैश बुक मांगी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करवा रहा था। इसके बाद 19 दिसंबर के बाद कार्यालय भी नहीं आ रहा था। उसका मोबाइल भी लंबे समय से बंद है। पुलिस को गबन की रिपोर्ट दी है।
-बृजेश गहलोत, सहायक अभियंता, अविविनिलि मावली

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो