scriptचैैत्र नवरात्र में माता के दरबार सूने, घरों में गूंज रहे जयकारे | Chaitra Navratra, Navratra 2021, Udaipur, Navsamvatsar | Patrika News
उदयपुर

चैैत्र नवरात्र में माता के दरबार सूने, घरों में गूंज रहे जयकारे

चैत्र नवरात्र की शुरुआत, भक्तों ने घर में घट स्थापना कर की पूजा-अर्चना , व्रत-उपवास का दौर भी हुआ शुरू, नौ दिन तक जारी रहेगा

उदयपुरApr 15, 2021 / 05:19 pm

madhulika singh

avri_matarani.jpg

,,

उदयपुर. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र की शुरुआत हो गई। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण मंदिरों के पट बंद रहे। इससे भक्त माता के दरबार में नहीं पहुंच पाए। भक्तों ने घरों में ही माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें नौ दिन के लिए विराजित किया। वहीं, कोरोना से जल्द मुक्ति दिलाने की मां से कामना भी की। गौरतलब है कि गत वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर लॉकडाउन होने के कारण भक्तों ने घरों में ही माता की पूजा-अर्चना की थी।
avri_mata.jpg
मंगलवार को नवरात्र के पहले दिन शहर के प्रमुख मंदिरों अंबामाता, नीमजमाता, बेदला माता, आवरी माता, कालका माता, करणी माता, असावरा माता आदि में पुजारी परिवारों ने ही पूजा-अर्चना की। साथ ही नौ दिन के यज्ञ-अनुष्ठान भी कई जगह शुरू हुए। मंदिरों के द्वार पर ताले लगे होने से कई भक्तों ने माताजी के ऑनलाइन दर्शन किए। वहीं, घरों में ही घट स्थापना कर माताजी के नौ दिन के पूजा-पाठ प्रारंभ किए। भक्तों के व्रत-उपवास का दौर भी शुरू हो गया है, जो नौ दिन तक जारी रहेगा।

Hindi News / Udaipur / चैैत्र नवरात्र में माता के दरबार सूने, घरों में गूंज रहे जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो