scriptचिकित्सा मंत्री ने जनाना अस्पताल के निर्माण की फाइल मंगवाई जयपुर, बोले- इससे ज्यादा महत्वपूर्ण काम नहीं हो सकता | Patrika News
उदयपुर

चिकित्सा मंत्री ने जनाना अस्पताल के निर्माण की फाइल मंगवाई जयपुर, बोले- इससे ज्यादा महत्वपूर्ण काम नहीं हो सकता

मंत्री अचानक पहुंचे एमबी अस्पताल, चिकित्सक, स्टॉफ के बीच मची भागदौड़, इमरजेंसी व वार्डो में जाकर मरीजोंं से की बातचीत, अच्छे फीडबैक पर हुए खुश

उदयपुरNov 27, 2024 / 09:05 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

चिकित्सा मंत्री तिमारदारों से बातचीत करते हुए

उदयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मंगलवार को अचानक महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे । आकस्मिक दौरे से सभी चिकित्सक व स्टाफ भी भौचक्का होकर भागते दौड़ते हो गया। मंत्री ने अस्पताल, इमरजेंसी व वार्डों में मरीजों व तिमारदारों से बातचीत की, इलाज व व्यवस्था के बारे में पूछा। सभी जगह से अच्छा फीडबैक आया तो वे काफी खुश हुए। दौरे के दौरान उन्हें जनाना अस्पताल के भवन निर्माण कार्य की फाइल सरकारी दफ्तरों में ही पड़ी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब कुछ अच्छा हो रहा है तो भवन के लिए परेशानी क्यों ? बजट की कोई कमी नहीं है। इस फाइल को तुरंत जयपुर भेजो। इससे ज्यादा कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो सकता।
मंत्री खींवसर संक्षिप्त दौरे पर उदयपुर प्रवास पर आए थे। इससे पहले पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेन्द्र सिंह मेवाड़ के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने मेवाड़ के पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह को सात्वंना दी। वहां से वे सीधे काफिले के साथ बिना बताए एमबी चिकित्सालय परिसर पहुंच गए।

मरीजों व तिमारदारों से मिले, की बातचीत

मंत्री ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले बाहर ही बच्चा लेकर खड़े एक महिला- पुरुष से बात की। बच्चे के जनाना अस्पताल में ही जन्म होने पर उन्होंने वहां की व्यवस्था व स्टाफ के बारे में पूछा। फीडबैक अच्छा मिला तो वे आगे चलते हुए कई लोगों से मिले। हर व्यक्ति से यहां के इलाज के बारे में जाना। सरकारी योजनाओं व दवाओं के बारे में भी पूछा। मंत्री वहां से एसएसबी पहुंचे, वहां कई मरीजों से मिले, वहां से वे एमबी चिकित्सालय में वार्ड में गए। सर्जिकल इमरजेंसी व अन्य के बारे में जानकारी ली। वहां प्राचार्य माथुर ने बाहर से रेफर मरीजों के लिए शुरू किए रेफरल सिस्टम में पहले से मिल रही जानकारी के बारे में बताया। एक जगह शौचालय में दुर्गन्ध उठने पर मंत्री रुके तो शीघ्र ही यह व्यवस्था सुलभ शौचालय की तरह लागू करने की बात की, उन्होंने उसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

जनाना अस्पताल के भवन के बारे में पूरी जानकारी ली

मंत्री ने जनाना अस्पतालभवन के बारे में बाहर ही खड़े होकर उसके बारे में पूरी जानकारी ली। जब उन्हें पता चला कि निर्माण की यह फाइल मुख्यालय पर ही अटकी पड़ी है तो उन्होंने उसे शीघ्र ही जयपुर भेजने को कहा।

Hindi News / Udaipur / चिकित्सा मंत्री ने जनाना अस्पताल के निर्माण की फाइल मंगवाई जयपुर, बोले- इससे ज्यादा महत्वपूर्ण काम नहीं हो सकता

ट्रेंडिंग वीडियो