हाल में प्रिंस ने स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए बताया, ‘रुपेश की उम्र सिर्फ 25 साल थी और वो हाल ही में अमरीका शिफ्ट हो गया था। उसकी शादी को सिर्फ दो ही महीने हुए थे। वहीं भाभी का वीजा नहीं हो पाया था जिसके चलते वो हमारे साथ ही रह रही थीं। वो जल्द ही भाई के साथ अमरीका शिफ्ट होने वाली थीं। भाई फिलहाल परिवार के साथ टोरंटो में थे और सोमवार को बीच पर घूमने गए थे। बीच पर काफी देर एन्जॉय करने के बाद उनका परिवार तो वापस घर आ गया लेकिन भाई ने कहा कि वो कुछ देर और अपने दोस्तों के साथ रुकेंगे। जिसके चलते वो उस वक्त घर नहीं गए।’
प्रिंस ने आगे बताया, ‘कुछ देर और एन्जॉय करने के बाद भाई के दोस्त ने भी कहा कि अब चलते हैं तो भाई ने कहा कि तू चल मैं बस आता हूं। भाई की बात सुन दोस्त पार्किंग से कार लेने चला गया। जैसे ही वो पार्किंग से कार लेकर बाहर आया कि बीच पर शोर सुनाई दिया, डूब गया, डूब गया। ये सुनते ही दोस्त बीच पर भागा और रुपेश को सभी लोग ढूंढ़ने लगे। लेकिन करीब 20 मिनट तक रुपेश भाई का कोई पता नहीं लगा और जब वो मिले तो उनकी मौत हो चुकी थी।’ प्रिंस ने आगे बताया, ‘रुपेश के दोस्त से जब उन्होंने बात की तो उसने कहा मुझे नहीं पता वो पानी में दोबारा कब और कैसे चले गए। चूंकि रुपेश ने कहा था कि तू गाड़ी निकाल मैं आता हूं। वहीं पानी भी बहुत ज्यादा नहीं था। वो दोस्त ही भाई को अकेले अस्पताल लेकर गया। लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि भाई नहीं रहे।’
रुपेश के अंतिम संस्कार के बारे में प्रिंस ने बताया, ‘उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा। मां- पापा भाई का शव लेने गए हैं। जबकि युविका यहीं भाभी के साथ है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि भाई नहीं रहे।’ ‘रुपेश कहीं डिप्रेशन के शिकार तो नहीं थे’ के सवाल पर प्रिंस ने कहा, ‘बिलकुल नहीं, भाई बहुत ही खुशमिजाज इंसान था। वो हमेशा खुश रहता था और हाल ही में तो उसकी शादी हुई थी।’