scriptकैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने बताई बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिश्ते की सच्चाई, हुई इमोशनल | Amid Cancer Battle Hina Khan Gets Boyfriend Rocky Jaiswal Support shares her thoughts | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने बताई बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिश्ते की सच्चाई, हुई इमोशनल

Hina Khan And Rocky Jaiswal: हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते के बारे में बात की। इस दौरान वो इमोशनल हो गई।

मुंबईJan 13, 2025 / 12:57 pm

Jaiprakash Gupta

Amid Cancer Battle Hina Khan Gets Boyfriend Rocky Jaiswal Support shares her thoughts
Hina Khan And Rocky Jaiswal: पिछले साल एक्ट्रेस हिना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर है। इससे उनके फैंस बहुत ही दुखी हुए थे। मगर अच्छी बात ये है कि कीमोथेरेपी और लंबे चले कैंसर के इलाज के बाद वो अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं।
इन दिनों वो अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी के लिए दिए एक इंटरव्यू में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिश्ते की सच्चाई भी शेयर की है।
यह भी पढें: हिना खान की कैंसर से फिर बिगड़ी तबीयत! हाथों में सूजन और चेहरा देख फैंस हुए इमोशनल

मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहे लोगों को किया धन्यवाद

Hina Khan Shares Photos From Hospital Fans got Emotional Actress Health Update
हिना खान ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो अब पहले से बेहतर हैं और ठीक हो रही हैं। इसके बाद उन्होंने मुश्किल घड़ी में उनके सपोर्ट में खड़े हैं लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत मजबूत इंसान हूं। मुझे इसके लिए अपनी पीठ थपथपानी होगी। मैं जिम्मेदार भी बहुत हूं। ये गुण मैंने जीवन के उतार-चढ़ाव में हमेशा दिखाया है, जब मेरे पिता का निधन हुआ था।’
यह भी पढें: Salman Khan ने नेशनल टीवी पर अजय देवगन का उड़ाया मजाक, फैंस हो सकते हैं नाराज

हिना खान ने बॉयफ्रेंड के बारे में की बात

Hina Khan And Rocky Jaiswal
उन्होंने बॉयफ्रेंड और परिवार के बारे में भी बातें की। हिना खान ने कहा- ‘लेकिन इसके साथ ही मुझे लगता है कि आपके परिवार और करीबियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे ताकत मिलती है उन लोगों से- मेरे साथी रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, मेरे कजन और रॉकी के परिवार से। मेरे चारों ओर बहुत प्यार है। अल्हमदुलिल्लाह, नजर ना लगे। वही प्यार मुझे बनाए रखता है। इसने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है।’
यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की ‘भूत बंगला’ में हुई 3 ब्लॉकबस्टर देने वाली इस एक्ट्रेस की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

नहीं हुआ हिना खान का ब्रेकअप

बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते समय वो थोड़ा इमोशनल भी हो गईं। यानी उनके इस कथन से साफ कि रॉकी और उनके बीच का रिश्ता सब ठीक है। उनके ब्रेकअप की जो खबरें आई थी वो बस अफवाह साबित हुई। यही नहीं रॉकी का परिवार भी हिना खान के सपोर्ट में हमेशा रहता है।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने बताई बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिश्ते की सच्चाई, हुई इमोशनल

ट्रेंडिंग वीडियो