Salman Khan ने नेशनल टीवी पर अजय देवगन का उड़ाया मजाक, फैंस हो सकते हैं नाराज
Salman Khan And Ajay Devgn: बिग बॉस 18 के घर में होस्ट सलमान खान ने एक्शन स्टार अजय देवगन का मजाक उड़ाया है। इससे अजय देवगन के फैंस उनसे खासे नाराज हो सकते हैं।
Salman Khan And Ajay Devgn: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन पहुंचे। वो यहां पर अपनी आने वाली फिल्म आज़ाद के प्रमोशन के लिए आए थे।
दरअसल, सलमान खान ने फिल्म आजाद में राशा और अमन देवगन के डांस की खूब तारीफ की। साथ ही अमन को बेस्ट डांसर बताया। तभी उन्होंने कहा कि इससे “अजय सहमत होंगे।” उनका इशारा अजय देवगन की तरफ था। फिर सलमान खान कहते हैं- “कि हमारे एक्शन खानदान से कि ये डांसर कैसे आ गया?” इस पर अमन कहते हैं “हां, वो काफी हैरान थे।”
बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार एपिसोड में काफी धमाल मचने वाला है। इसमें चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच नोक-झोंक होने वाली है, जिसपर सलमान खान टिप्पणी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात को प्रसारित होने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी शामिल होंगे।