scriptतलाक के 12 साल बाद मनीषा कोइराला की जिंदगी आया खास इंसान? बोलीं- मेरी लाइफ में… | Manisha Koirala life entry someone special said in my life 12 years after divorce | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक के 12 साल बाद मनीषा कोइराला की जिंदगी आया खास इंसान? बोलीं- मेरी लाइफ में…

Manisha Koirala Dating Rumors: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने प्यार को लेकर बात की। उन्होंने अपनी जिंदगी में खास इंसान के बारे में भी बताया।

मुंबईJan 12, 2025 / 11:52 am

Priyanka Dagar

Manisha Koirala Dating Rumors

Manisha Koirala Dating Rumors

Manisha Koirala News: 54 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला कैंसर की जंग जीतने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। मनीषा कोइराला के तलाक को लगभग 12 साल हो गए हैं। ऐसे में मनीषा ने जो बताया उसे सुनकर फैंस का कहना है कि जरूर एक्ट्रेस की जिंदगी में कोई है। मनीषा कोइराला अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह एक सुपरहिट स्टार हैं। 2010 में उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी और 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उनके फैंस को समझ ही नहीं आया था कि आखिर कपल के बीच क्या हुआ था जो शादी 24 महीने में ही टूट गई थी। तलाक के बाद हर कोई चाहता था कि मनीषा दूसरी शादी करें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सोशल मीडिया पर अक्सर खबरें आई कि मनीषा की लाइफ में कोई स्पेशल पर्सन हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की थी, अब सालों बाद मनीषा कोइराला ने प्यार को लेकर और अपनी जिंदगी के बारे में फैंस को सब सच बताया है। 

मनीषा कोइराला ने प्यार पर की बात (Manisha Koirala Instagram)

मनीषा कोइराला ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह लाइफ में पार्टनर को मिस करती हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस को लग रहा है कि शायद उनकी लाइफ में कोई खास शख्स है। मनीषा ने कहा, “किसने कहा मेरे पास कोई नहीं है। हां और ना क्योंकि मैंने इस चीज को समझ लिया कि मैं कौन हूं और मेरी लाइफ क्या है। किसी कम्पैनियन को अगर लाइफ में आना होगा तो मैं कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करुंगी। मेरा कम्पैनियन अगर मेरे साथ चल सकता है तो मैं बहुत खुश होंगी, लेकिन मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगी जो मेरे पास है। जिंदगी में जिसे आना होगा वो आ जाएगा। इस समय में मैं काफी अच्छी लाइफ जी रही हूं और आशा करती हूं कि आगे भी यही जीने वाली हूं। च्वाइस, फ्रीडम का जो सेंस है उसे मैं ऐसे ही जीना चाहती हूं।” मनीषा कोइराला ने अब ये तो साफ नहीं बताया कि उनकी जिंदगी में कोई है या नहीं, पर उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए ये जरूर बता दिया है। 
यह भी पढ़ें

हिना खान की कैंसर से फिर बिगड़ी तबीयत! हाथों में सूजन और चेहरा देख फैंस हुए इमोशनल

Manisha Koirala Instagram

मनीषा कोइराला के अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे फैंस

बता दें, मनीषा कोइराला पिछले साल आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में शानदार एक्टिंग करती नजर आई थीं। इसके बाद फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसकी डिटेल्स अभी फिलहाल सामने नहीं आई हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक के 12 साल बाद मनीषा कोइराला की जिंदगी आया खास इंसान? बोलीं- मेरी लाइफ में…

ट्रेंडिंग वीडियो