Hina Khan Breast Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। हिना अपनी हालत की हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कीमोथेरेपी के बाद से उनकी हर कंडीशन के बारे में फैंस जानते हैं। वह कभी कैंसर से बिगड़ती तबीयत तो कभी उसके साइड इफेक्ट की सारी दर्द भरी बातें फैंस को बताती रहती हैं, लेकिन इस बार जो हिना ने अपनी फोटो शेयर की है उसे देख हर कोई चौंक गया है। फैंस जानलेवा बीमारी कैंसर को कोस रहे हैं। हिना ने जो फैंस को अपनी हालत की फोटो दिखाई है उसमें उनका हाल बेहद खराब नजर आ रहा है। उनके फैंस भी फोटो देख हिना के लिए दुआ मांग रहे हैं।
हिना खान ने की कैंसर के बाद की फोटो शेयर (Hina Khan Instagram)
हिना खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को अपनी तबीयत के बारे में हर जानकारी देती रहती हैं। हाल ही में वह परिवार के साथ और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ वेकेशन पर गई थीं, वह अपना हर दिन खुलकर जी रही हैं। उनकी इस हिम्मत को देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए थे, लेकिन इस बार हिना ने कुछ तस्वीरों से सभी को डरा दिया है। हिना ने अपनी साल 2024 की कैंसर के बाद की तस्वीरे पोस्ट की। इन तस्वीरों में हॉस्पिटल की भी कुछ तस्वीरें हैं, जिसे देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है जिसमें हिना के हाथों में सूजन नजर आ रही है, एक में उन्होंने सर पर टोपी पहनी हुई है और आंखें बंद है उनका चेहरा काफी तकलीफ वाला दिख रहा है। एक तस्वीर में उनका परिवार उन्हें हिम्मत देते हुए नजर आ रहा है। एक फोटो उनके ब्लड टेस्ट की है। इन सभी फोटोज के बाद हिना ने कैंसर से कैसे जंग लड़ी हैं और अभी भी कैसे वह जिंदगी और मौत के बीच फंसी हुई हैं ये साफ नजर आ रहा है। पोस्ट में हिना खान ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, 2025 कृपया दयालु रहें। अच्छा स्वास्थ्य, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छा स्वास्थ्य रहे।” हिना ने भगवान से कुछ नहीं बस अपनी अच्छी सेहत मांगी है।
हिना खान के लिए फैंस मांग रहे दुआ (Hina Khan Breast Cancer)
हिना खान की इन पोस्ट को देख फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं। वह अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किसी भी तरह की चीनी न खाएं, इससे कैंसर की कोशिकाओं का विकास होता है।” दूसरे ने लिखा, “प्रभु आपको यीशु के नाम पर पूरी तरह से ठीक करें, आमीन।” तीसरे ने लिखा, “तुम बस नमाज पढ़ो तुम अच्छे हो जाओगे इंशाअल्लाह।”