52 के करण जौहर किसे कर रहे हैं डेट? बोले- मुझे वो सुनता है सपने दिखाता है…
Karan Johar Dating Big Revealed: करण जौहर ने आखिरकार बता दिया है कि वह किसे डेट कर रहे हैं उन्होंने पोस्ट में उसका नाम भी बताया है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।
Karan Johar Dating Big Revealed: बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों सुर्खियों में हैं वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं। करण जौहर ने पहली बार खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह किसी को डेट कर रहे हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नाम बताते हुए लिखा कि वह मेरी सारी बाते सुनता है। मुझे सपने दिखाता है। जैसे ही फैंस ने ये पोस्ट पढ़ा हर कोई हैरान रह गया।
करण जौहर ने बताया किसे कर रहे डेट (Karan Johar Instagram)
करण जौहर इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते वह बेहद कम पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने पोस्ट किया वह काफी अलग था। करण जौहर ने कहा कि मैं किसी को डेट कर रहा हूं। उन्होंने लिखा, “मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूँ! यह मेरी बात सुनता है… मुझे मेरे सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है और कुछ बिल भी चुकाता है! इसमें प्यार करने लायक क्या नहीं है?” अब फैंस इस पूरे पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
करण जौहर करते हैं इंस्टाग्राम को पसद (Karan Johar Dating)
करण जौहर की डेटिंग लाइफ हमेशा प्राइवेट ही रही है। जब करण ने बताया कि वह इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं तो फैंस भी कंफ्यूज हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या वाकई, इंस्टाग्राम को डेट किया जा सकता है?” दूसरे ने लिखा, “वाह करण भाई सही जवाब दिया आपने।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंस्टाग्राम है ही ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे हर कोई पसंद करता है।”