ब्लॉग में शेयर की दिल की बात
इस मौके पर 75 वर्षीय एक्टर ने शो के कुछ बीते पलों की यादों को अपने ब्लॉग में बयां किया। बता दें, वह वर्ष 2000 से ही इस शो के साथ जुड़े हैं। उन्होंने लिखा, ‘पहले दिन ‘केबीसी’ की शूटिंग के दौरान आशंकाओं और घबराहट से भरा था। ‘केबीसी’ को भारत में 18 वर्ष हो गए हैं और यह 10वां सीजन है। जिसमें से अधिकांश मेरे साथ जुड़ा है। अजीब है पर सच है। ‘
शो से गहरा नाता
बिग बी ने आगे लिखा, यह स्थान, यहां काम करने वाले लोग, बैठकें, उद्धरण और ब्रीफिंग, रचनात्मक सुझावों की इतनी विविधता है कि यहां छोटे से छोटे सुझावों की भी अनदेखी नहीं की जा सकती। बिग बी ने लिखा की यह एक गर्व की बात है कि हम लोगों के लाभ के लिए काम करते हैं, लेकिन उससे भी बड़ा गौरव यहां आने वाले लोगों की उपलब्धियां हैं और वह खुशी जो कुछ ही घंटों में उस हॉट सीट पर बैठकर लोगों को मिलती है।
हाल ही में किया था ट्वीट
गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शो ‘हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ का अडेप्टेशन है। इसे अमिताभ बच्चन कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। बिग बी ने शनिवार रात ट्वीट कर कहा, ‘केबीसी दोबारा शुरू। इसके 18 साल हो गए हैं और अब 10वां सीजन आ रहा है। इससे पुराना नाता रहा है। आपके प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। ‘
रिलीज हुआ नया प्रोमो
शो के मेकर्स ने केबीसी 10 का नया प्रोमो रिलीज किया है। 10वें सीजन की टैगलाइन ‘कब तब रोकोगे’ है। बताते चलें, ‘KBC 10’ 3 सितंबर से प्रसारित होगा।