scriptCM Yogi से मिले विक्रांत मैसी, MP में टैक्स फ्री हुई एक्टर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, UP में क्या… | Patrika News
बॉलीवुड

CM Yogi से मिले विक्रांत मैसी, MP में टैक्स फ्री हुई एक्टर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, UP में क्या…

विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की। फिल्म को लेकर PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह पहले ही तारीफ कर चुके हैं। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

मुंबईNov 19, 2024 / 05:50 pm

Saurabh Mall

Vikrant Massey met cm yogi

Vikrant Massey met cm yogi

Vikrant Massey met CM Yogi: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम के साथ अभिनेता की तस्वीर सामने आई है।
सीएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्रांत मैसी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा “सीएम योगी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी जी ने शिष्टाचार भेंट की।“ तस्वीर में विक्रांत, सीएम के साथ खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने ब्लैक कलर की हुडी पहन रखी है, जिस पर फिल्म का टाइटल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ प्रिंट है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा “ साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं ताकि अधिक लोग इसे देख सकें। अतीत का वो ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात थी। मेरा मानना है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था। ऐसे में इस फिल्म की सच्चाई सामने आनी चाहिए।“
ऐसे में सीएम योगी से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरह प्रदेश (UP) के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी सराहना

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी। पीएम ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: प्रोड्यूसर एकता कपूर हुईं गदगद, PM Modi के बाद Amit Shah ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी, 2002 को हुई घटना पर आधारित हैं। जिसमें ट्रेन की एक बोगी में झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। फिल्म में रिद्धि ने एक अंग्रेजी और विक्रांत-राशि ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / CM Yogi से मिले विक्रांत मैसी, MP में टैक्स फ्री हुई एक्टर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, UP में क्या…

ट्रेंडिंग वीडियो