scriptEmergency Box Office Collection Day 6: ‘इमरजेंसी’ की हुई टांय टांय फिस, 6वें दिन भी लुढ़का कलेक्शन | Emergency Box Office Collection Day 6 wednesday kangana ranaut movie earn Droop | Patrika News
बॉलीवुड

Emergency Box Office Collection Day 6: ‘इमरजेंसी’ की हुई टांय टांय फिस, 6वें दिन भी लुढ़का कलेक्शन

Emergency BO Collection Day 6: फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बुधवार का कलेक्शन सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर आ गई है।

मुंबईJan 23, 2025 / 08:26 am

Priyanka Dagar

Emergency Box Office Collection Day 6

Emergency Box Office Collection Day 6

Emergency Box Office: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो गए हैं। फिल्म फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है। हर दिन फिल्म का कलेक्शन ये साबित कर रहा है कि जो मेकर्स और दर्शकों ने सोचा था फिल्म उससे उलट है। वीकेंड के अलावा वीकडेज में भी फिल्म की बत्ती गुल होती जा रही है। अगर ऐसे ही फिल्म का हाल रहा तो जल्द ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ थिएटर से हट जाएगी। बुधवार को भी फिल्म ने कोई शानदार कमाई नहीं की। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हाल दिन पर दिन बद से बदत्तर हो रहा है। आइये जानते हैं पहले बुधवार को ‘इमरजेंसी’ का कलेक्शन क्या रहा…

फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने 6वें दिन भी किया खराब कलेक्शन (Emergency Box Office Collection Day 6)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन ‘इमरजेसी’ ने 4.25 करोड़ की धुआंधार बिजनेस किया। चौथे दिन फिल्म ने 1.05 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पांचवें दिन ‘इमरजेसी’ ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ‘इमरजेसी’ ने रिलीज के छठे दिन महज 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 13.27 करोड़ रुपए हो गया है। 
यह भी पढ़ें

कंगना की ‘इमरजेंसी’ का हुआ बुरा हाल, 5वें दिन ही औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पहुंची फ्लॉप की कगार पर (Emergency Box Office Collection)

फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 दिन में 15 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर पाई है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी की बात करें तो कंगना रनौत इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं। फिल्म के टाइटल से ही स्पष्ट होता है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी तब की है जब 1975 में भारत में इंदिरा गांधी ने ‘इमरजेंसी’ घोषित की थी। फिल्म के बजट की बात करें तो 60 करोड़ में ये फिल्म इमरजेंसी’ बनी है और अब तक ये अपना आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Emergency Box Office Collection Day 6: ‘इमरजेंसी’ की हुई टांय टांय फिस, 6वें दिन भी लुढ़का कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो