scriptसैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मीका सिंह देंगे ये बड़ी इनाम राशि, बोले- वो 11 लाख का… | Saif Ali Khan Auto Driver Mika Singh give huge reward said He is entitled to 11 lakh | Patrika News
बॉलीवुड

सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मीका सिंह देंगे ये बड़ी इनाम राशि, बोले- वो 11 लाख का…

Saif Ali Khan Auto Driver React Mika Singh: सैफ अली खान पर को जिस ऑटो ड्राइवर ने हॉस्पिटल पहुंचाया था उसे मीका सिंह अपनी तरफ से इनाम राशि देंगे।

मुंबईJan 23, 2025 / 10:28 am

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan Auto Driver

Saif Ali Khan Auto Driver

Saif Ali Khan Auto Driver React Mika Singh: सैफ अली खान के लिए पिछला 1 हफ्ता बेहद खराब रहा है। सैफ अली खान के घर 16 जनवरी को एक चोर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया था। चोर ने सैफ पर 6 वार किए, जिससे वह जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के बाद अब सैफ घर आ गए हैं। वहीं जिस ऑटो चालक ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था उसका शुक्रिया अदा करने के लिए सैफ ने उनसे मुलाकात भी की। उनको गले लगाकर उनका धन्यवाद किया और साथ ही 51 हजार रुपए भी दिए। वहीं, इससे पहले एक सोशल वर्कर ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को 11 हजार रुपए दिए थे। अब मीका सिंह ने भी उन्हें नेक काम करने का इनाम देने का ऐलान किया है।

सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर के मीका भी देंगे इनाम राशि (Saif Ali Khan Auto Driver React Mika Singh)

मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने कहा है कि भजन सिंह को 11 लाख रुपए मिलने चाहिए। उन्होंने लिखा ‘मेरा विश्वास है कि इंडिया के फेवरेट सुपरस्टार की जान बचाने के लिए वो कम से कम 11 लाख रुपए का इनाम पाने का हकदार है। उनका काम वास्तव में सराहनीय है। अगर पॉसिबल हो सके तो उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स प्लीज मेरे साथ शेयर कीजिए। मैं उन्हें 1 लाख रुपए देना चाहता हूं।’ साथ ही मीका ने सैफ अली खान के ऑटो ड्राइवर को 51 हजार रुपए देने वाले पोस्ट को भी शेयर किया है। उन्होंने सैफ से अपील की- सैफ भाई प्लीज उसे 11 लाख रुपए दे दो। वो रियल हीरो है। मुंबई ऑटोवाला जिंदाबाद। मीका का ये पोस्ट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सिंगर की तारीफ भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सैफ के 36 लाख के मेडिकल क्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल! बोले- आम आदमी के लिए तो बीमा कंपनी…

Saif Ali Khan Auto Driver React Mika Singh
Saif Ali Khan Auto Driver React Mika Singh

सैफ ने ऑटो ड्राइवर को दिए 51 हजार रुपए

बता दें, सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात कर उनको भविष्य में मदद का आश्वासन दिया है। भजन सिंह की सैफ अली खान ने तारीफ की और कहा है कि जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे, तो मुझे याद करना। सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी उनका आभार व्यक्त किया था। वहीं, सैफ से मुलाकात से पहले ऑटो ड्राइवर ने भी एक बयान दिया था जब उनसे पूछा गया था कि अगर सैफ उन्हें कुछ देना चाहते हैं तो वह क्या लेंगे। ऐसे में भजन सिंह ने कहा था वैसे तो कुछ नहीं, मगर अगर सैफ जी मुझे एक नया ऑटो देना चाहें तो मैं मना नहीं करूंगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मीका सिंह देंगे ये बड़ी इनाम राशि, बोले- वो 11 लाख का…

ट्रेंडिंग वीडियो