खत्म हुआ इंतजार, बॉबी देओल की Daku Maharaj हिंदी में होने जा रही है रिलीज, इमरजेंसी-आजाद’ का बिगाड़ेगी खेल
Daku Maharaj Hindi Release Date: बॉबी देओल की साउथ इंडियन फिल्म डाकू महाराज लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट आ गई है।
Daku Maharaj Hindi Release Date: तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ जल्द ही हिंदी में रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है।
डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही और 10 दिनों में दुनिया भर में 165 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। जय विरात्र एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सहयोग से फिल्म रिलीज होगी।
शानदार सितारों से सजी ‘डाकू महाराज’ हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। नंदमुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका वाली मसाला एंटरटेनर का हिंदी वर्जन 24 जनवरी को रिलीज होगा। साउथ में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद ‘डाकू महाराज’ के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर 24 जनवरी को हिंदी डब रिलीज की घोषणा की है। ‘डाकू महाराज’ एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसे साउथ के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
हिंदी रिलीज को लेकर उत्सुक अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा, “प्रशंसकों से मिला प्यार और प्रतिक्रिया वाकई बहुत ही शानदार रही। ‘डाकू महाराज’ मेरे दिल के बहुत करीब की फिल्म है और मैं रोमांचित हूं कि यह अब पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंच रही है। मैं हिंदी भाषी प्रशंसकों को भी शानदार अनुभव कराना चाहता हूं उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”