भारतीय पैनोरमा/राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेक्शन में इनफ्लेटेबल थिएटर्स में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम नाटक ‘आट्टम’, सत्यजीत रे की क्लासिक ‘पाथेर पांचाली’ पर आधारित बंगाली नाटक ‘अपराजितो’, अविनाश अरुण की ‘थ्री ऑफ अस’, अभिनेता-फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ और अदिवी सेश की ‘मेजर’ आदि फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने क्या जानकारी दी?
पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने बताया, “पिक्चर टाइम में हमने हमेशा बड़े पर्दे को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाने में विश्वास किया है और उन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करने में मदद की है, जो चाहते हैं कि उनकी फिल्में बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित हों। इस साल आईएफएफआई में हमारे दो इन्फ्लेटेबल थिएटर न केवल एक बढ़िया सिनेमाई अनुभव देंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गोवा में स्थानीय लोग विश्व स्तरीय सिनेमा से जुड़ सकें।” उन्होंने आगे कहा “हमारा मिशन बड़े स्क्रीन के अनुभव को लोकतांत्रिक बनाना है और इस महोत्सव में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के साथ हमारी साझेदारी उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”
उन्होंने कहा कि ‘आरआरआर’ और ‘थंगालान’ जैसी हिट फिल्मों के साथ सत्यजीत रे जैसे दिग्गजों के फिल्मों की स्क्रीनिंग भारत की समृद्ध सिनेमाई विरासत और इसकी जीवंतता का उत्सव है।” इन्फ्लेटेबल थिएटर्स में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में सत्यजीत रे की ‘आगंतुक’, कुंदन शाह की ‘जाने भी दो यारों’, ‘गाइड’, केतन मेहता की ‘मिर्च मसाला’, राज कपूर की ‘बॉबी’ और अनूप सिंह की ‘किस्सा’ भी शामिल है। मोबाइल थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स द्वारा पेश की गई प्रत्येक स्क्रीन में 120 लोगों के बैठने की क्षमता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एनएफडीसी इंडिया और ईएसजी द्वारा आयोजित आईएफएफआई का यह 55वां वर्ष है। एनएफडीसी इंडिया और ईएसजी ने पिक्चरटाइम को स्क्रीनिंग पार्टनर बनाया है। यह भी पढ़ें:
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं Nimrat Kaur? आखिर क्या है वायरल हो रही इस पोस्ट की सच्चाई, जानें