मोहम्मद दानिश ने गाई हनुमान चालीसा
‘इंडियन आइडल’ के सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस रामनवमी स्पेशल एपिसोड से जुड़ी झलकियां शेयर की गई हैं। इसमें रामदेव अपने जीवन से जुड़े रोचक अनुभव सुनाते नजर आएंगे। शो के प्रतिभागी मोहम्मद दानिश हनुमान चालीसा गाते नजर आएंगे। प्रोमोज में पवनदीप, निहाल, अरूणिता और सयाली भी परफॉरमेंस देते नजर आ रहे हैं। एक प्रस्तुति के दौरान सभी प्रतिभागी ‘रघुपति राघव राजा राम’ को सुर में गाते नजर आएंगे। खास बात ये है कि पुरुष प्रतिभागी कुर्ते-पायजामें में और युवतियां ट्रेडिशन सलवार कुर्ते में दिखेंगी।
इंडियन आइडल की सयाली पर गरीबी की झूठी कहानी बताने का आरोप, पुराना वीडियो हुआ वायरल
मनोज मुंतशिर की सुरीली आवाज में संगीतमय रामायण
गीतकार मनोज मुंतशिर अपनी सुरीली आवाज और आकर्षक अंदाज में कविता की शैली में रामायण के प्रसंग सुनाते नजर आएंगे। इसके साथ रेत पर रामायण से जुड़ी आकृतियां नजर आएंगी जो वाकई दृश्य को भक्तिमय और भावविभोर करने वाली होंगी। मनोज इससे पहले भी इसी शो में विशेष मौकों पर प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
‘इंडियन आइडल’ 12 से नचिकेत लेले हुए एलिमिनेट, सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- सही निर्णय नहीं
सातवें एलिमिनेशन पर निगाहें
‘इंडियन आइडल’ में अब तक 6 प्रतियोगियों को एलिमिनेट किया जा चुका है। इनमें अंतिम प्रतिभागी नचिकेत लेले थे। नचिकेत से पहले अनुष्का बनर्जी, साहिल सोलंकी, सम्यक प्रसन्ना, वैष्णव बाहर हो चुके हैं। सातवां एलिमिनेशन इस सप्ताह होना है। अब बचे 9 में से किस प्रतियोगी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इस पर दर्शकों की निगाहें रहने वाली हैं। फिलहाल सवाई भाट, अंजलि गायकवाड़ और मोहम्मद दानिश डेंजर जोन में हैं। पवनदीप, आशीष, सन्मुख प्रिया के टॉप में चल रहे हैं। बता दें कि हाल ही आशीष कुलकर्णी कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनकी प्रस्तुति दिखने की उम्मीद कम है। आशीष से पहले पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। हालांकि अब वे नेगेटिव आने के बाद शो में नजर आएंगे।