वायरल हो रहे इस वीडियो के लिए आशका ने कड़ी मेहनत की है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘This song hovers over my heart #forever .. #dance #flockofbirds #flyon #throwbackthursday @aerialbombshell.’
टीवी की मशहूर अभिनेत्री आशका गोराडिया ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ ऐक्रोयोगा कर रही थीं।
आपको बता दें कि आशका ‘बिग बॉस 6’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्हें आखिरी बार ‘लागी तुझसे लगन’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ जैसे सीरियल में नजर आ आई।