हिना खान ने कैंसर की जंग में चुना एक विकल्प! पोस्ट में लिखा- जब साहस और शक्ति…
Hina Khan Breast Cancer: हिना खान का कैंसर स्टेज 3 तक पहुंच गया है। ऐसे में उन्होंने कुछ पोस्ट किया है जिससे फैंस उनकी मानसिक स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
Hina Khan Instagram: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय गहरे दर्द में हैं। जब से उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला है वह एक बड़े ट्रॉमा से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी कैंसर से लड़ रही जंग के बारे में फैंस को बताती रहती हैं। उनके फैंस भी हिना के हर अपडेट का इंतजार करते रहते हैं। इन दिनों उनके फैंस काफी खुश हैं क्योंकि हिना इन दिनों अबू धाबी में क्रिसमस और नया साल मना रही हैं। वह हर दिन अपना आखिरी दिन समझ कर जी रही हैं। हिना खान ने ऐसे में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने हिंट दिया है कि वह कैंसर के बारे में क्या सोच रही हैं। फैंस हिना खान को सपोर्ट कर रहे हैं।
हिना खान ने किया नया इंस्टाग्रम पोस्ट (Hina Khan Instagram)
हिना खान अपनी जिंदगी के बारे में हर चीज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके दिल में क्या है वह कैंसर के बारे में क्या सोचती हैं सब पोस्ट में लिखती है। इस बार उन्होंने कैंसर की जंग में मौत और जिंदगी में से अब एक विकल्प चुन लिया है। लेटेस्ट पोस्ट में हिना ने साहस और शक्ति के बारे में बताया है। साथ ही हिना पोस्ट में रेत पर चलती हुई नजर आ रही हैं। पीछे गाना चल रहा है, “कर हर मैदान फतह…”। हिना के पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब साहस और शक्ति का मिलन होता है।” हिना का गाना सुन और जो उन्होंने लिखा है उसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब हिना खान 2025 में कैंसर का डटकर सामना करने को तैयार हैं। वह कैंसर के आगे झुकने वाली नहीं हैं। उनका 2024 जितना ही खराब क्यों न रहा हो, लेकिन वह अपना 2025 शानदार तरीके से और स्वस्थ होकर जीना चाहती हैं।
हिना खान के लिए फैंस कर रहे दुआ (Hina Khan Breast Cancer)
हिना खान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हिना तुम अपना 2025 वैसे ही जिओगी जैसे जीना चाहती हो, हम दुआ मांग रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “हिना तुम हमेशा ऐसे ही पॉजिटिव रहो।” तीसरे ने लिखा, “रात के बाद ही संवेरा होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिना तुम बेहद बहादुर लड़की हो, डरना नहीं बस।”