script29 साल का TV एक्टर हुआ यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें लीक करने की दी धमकी | Tv Actor Charith Balappa Arrested for sexually harassing actress girlfriend blackmail leak private photos | Patrika News
TV न्यूज

29 साल का TV एक्टर हुआ यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें लीक करने की दी धमकी

TV Actor Charith Balappa Arrested: फेमस एक्टर को यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कर सकते हैं।

मुंबईDec 28, 2024 / 11:52 am

Priyanka Dagar

Tv Actor Charith Balappa Arrested

Tv Actor Charith Balappa Arrested

TV Actor Charith Balappa Arrested: टीवी जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आई है। फेमस टीवी एक्टर पर यौन उत्पीड़न, मारपीट, जबरन वसूली और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगे हैं और इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हम बात कर रहे हैं कन्नड़ और तेलुगु के फेमस एक्टर चरित बालप्पा की। चरित टीवी सीरियल ‘मुद्दुलक्ष्मी’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हैं। उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, लेकिन अब चरित पर उत्पीड़न, जोर-जबरदस्ती और धमकी देना का आरोप है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। हर कोई हैरान की उनका फेवरेट एक्टर ऐसा कुछ भी कर सकता है।

एक्टर चरित बालप्पा पर लगे गंभीर आरोप (TV Actor Charith Balappa Arrested)

एक्टर चरित बालप्पा पर 29 साल की एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे रिलेशनशिप में आने के लिए मजबूर किया और प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की धमकी भी दी। साथ ही बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत कई अपराधों का हवाला देते हुए मामला दर्ज कर चरित बालप्पा को गिरफ्तार कर लिया है। अब एक और एक्ट्रेस ने चरित पर धोखे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। चरित अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया जहां वो लड़की रह रही थी और उसे परेशान किया। साथ ही लड़की ने चरित पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की और ये गिरफ्तारी 29 साल की एक्ट्रेस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है।
यह भी पढे़ें: Deva Shahid Kapoor: फिल्म ‘देवा’ में ऐसा होगा शाहिद कपूर का लुक, खूंखार अंदाज देख फैंस हुए बेताब

TV Actor Charith Balappa Arrested

पहले से शादीशादा थे चरित बालप्पा (Actor Charith Balappa)

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, “चरित बालप्पा ने पैसे नहीं देने पर मुझे निजी तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी दी थी। और मुझे नहीं पता था कि चरित पहले से शादीशुदा है। मैं उससे 2017 में मिली थीं। उसके बावजूद भी वह दूसरी लड़कियों को अपने साथ फिजिकल रिलेशन में आने के लिए मजबूर करता था।” 
TV Actor Charith Balappa Arrested
FIR के अनुसार, महिला ने एक्टर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शिकायत के आधार पर, राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में जानबूझकर चोट पहुंचाने, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, परेशान करने, यौन उत्पीड़न और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / 29 साल का TV एक्टर हुआ यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें लीक करने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो