scriptसंगीता बिजलानी ने बताया Salman Khan संग शादी और कार्ड छपने का सच, बोलीं- वो सब एक… | Sangeeta Bijlani cry and big revealed with Salman Khan marriage said yes it is true | Patrika News
बॉलीवुड

संगीता बिजलानी ने बताया Salman Khan संग शादी और कार्ड छपने का सच, बोलीं- वो सब एक…

Sangeeta Bijlani React with Salman Khan Wedding: संगीता बिजलानी ने अपनी और सलमान खान की शादी पर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

मुंबईDec 29, 2024 / 03:37 pm

Priyanka Dagar

Sangeeta Bijlani Salman Khan

Sangeeta Bijlani Salman Khan

Sangeeta Bijlani Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के प्यार के किस्से कई रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड की लिस्ट भी उनके कद की तरह ही लंबी रही है। वैसे तो सलमान खान की जिंदगी में प्यार ने कई बार दस्तक दी, लेकिन संगीता बिजलानी जैसा हमसफर और गर्लफ्रेंड भाईजान को नहीं मिला। अब कई साल बाद खुद संगीता बिजलानी ने अपने और सलमान खान की शादी और रिश्ते का सच बताया है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर संगीता और सलमान SS एक बार फिर तहलका मचा रहा है। उन्होंने इस अफवाह पर भी बात की जिसमें कहा जाता था कि सलमान और उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे।

सलमान खान से शादी पर दिया संगीता बिजलानी ने बड़ा बयान (Sangeeta Bijlani React with Salman Khan Wedding)

इस समय सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके घर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी भी पहुंची थी, वहीं, सलमान खान की अब रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी भाईजान के परिवार के साथ नजर आईं। अब इसी बीच संगीता बिजलानी हाल ही में इंडियन आइडल पहुंची है। शो का एक प्रोमो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें संगीता बतौर गैस्ट नजर आईं हैं। ऐसे में एक कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने एक्ट्रेस से सलमान खान संग शादी के कार्ड छपने की सच्चाई के बारे में पूछा तो संगीता उस सवाल के जवाब को इग्नोर नहीं कर पाई। कंटेस्टेंट ने पूछा ‘हमने सुना है कि आप और सलमान सर के शादी के कार्ड छप गए थे?’ ऐसे में  संगीता बिजलानी ने बिना डरे जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हां, ये झूठ तो नहीं है।” इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल भी दिखीं।
यह भी पढ़ें

69 के बोनी कपूर भूले सारी सीमाएं? श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोलें- महिलाओं से आज भी…

संगीता बिजलानी और सलमान खान ने किया एक दूसरे को 8 साल तक डेट

संगीता बिजलानी के इस जवाब के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि सलमान खान की जिंदगी में चाहे कोई भी लड़की क्यों न आई हो, लेकिन वह कभी संगीता बिजलानी की जगह नहीं ले पाया। इसका बड़ा सबूत यही है कि आजतक सलमान खान ने शादी नहीं की। बता दें, सलमान खान और संगीता बिजलानी करीब 8 साल तक एक रिश्ते में रहे और दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन अचानक दोनों अलग हो गए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / संगीता बिजलानी ने बताया Salman Khan संग शादी और कार्ड छपने का सच, बोलीं- वो सब एक…

ट्रेंडिंग वीडियो