Famous Actress Tannaz Irani: टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने अपने फैंस को जो बताया उसे सुनकर सब हैरान रहे गए। उन्होंने बताया कि कैसे वो खुद को खत्म करना चाहती थी। वो अपने दर्द से इतनी परेशान हो चुकी थी कि उन्हें दुनिया को अलविदा कहना आसान लग रहा था। हम बात कर रहे हैं। टीवी की फेमस एक्ट्रेस तनाज ईरानी की। इन्होंने फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से डेब्यू किया था। इन्होंने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। अब सालों बाद तनाज ने अपने हेल्थ चैलेंज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह व्हीलचेयर पर आ गई थी। तनाज ने बताया कि मेरा एक पैर लंबा हो गया था। मैं अपने बिस्तर तक रेंग-रेंग कर जाती थी। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हर कोई उनकी पूरी कहानी सुनकर भावुक हो उठा।
एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने सुनाई अपनी बीमारी की कहानी (Famous Actress Tannaz Irani)
52 साल की तनाज ईरानी ने कई बॉलीवुडफिल्मों जैसे ‘हद कर दी आपने, गोलमाल 3’ में भी काम किया है। साथ ही तनाज बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इनकी पॉपुलैरिटी शानदार है इनके नेगेटिव किरदार को फैंस पसंद करते थे। तनाज ने हाल ही में Inner Habit पॉडकास्ट में खुद को लेकर बात की। उन्होंने बताया, “साल 2021 में मुझे चलने में दिक्कते आ रही थी। मुझे लगा मेरा वजन बढ़ गया है शायद इस वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन धीरे-धीरे मेरी हालत बेहद खराब होने लगी। मैं अपने पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थीं।”
“मैंने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) जॉइन कर लिया। इस वजह से दिक्कत और ज्यादा बढ़ गई। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन दिक्कत बढ़ती जा रही थी। फिर एक टाइम आया कि मैं खड़े होकर किचन में खाना भी नहीं बना पा रही थी। तब मुझे समझ में आया कि सिस्टम में कुछ बहुत ही गलत है।”
तनाज ठीक से नहीं हो पाती थी खड़ी (Tannaz Irani Story)
तनाज ने आगे बताया, “फिर मैं डॉक्टर के पास गई और पीठ से जुड़े सभी टेस्ट करवाए। मुझे तब पता चला कि रीढ़ की हड्डी में कुछ दिक्कत है। मेरा 3 महीने तक इलाज चला, तब जाकर मैं थोड़ा ठीक हो पाई। फिर भी मैं पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी। मेरे पैर मेरा वजन नहीं सह पा रहे थे। डॉक्टर ने मुझे MRA करवाने की सलाह दी। मुझे पैर के घुटने, टखने और पीठ में लगातार परेशानी हो रही थी। हालत ये हो गई कि मैं व्हीलचेयर पर आ गईं। मैं अपने पैर पर खड़े होने लायक नहीं थीं।”
“इस वजह से मैंने बाहर जाना बंद कर दिया। खूब दर्द की दवाएं भी खाई। फिर मेरी हिप सर्जरी हुई। तब मैं फूट-फूटकर रोईं। उस समय मैं पहली बार सर्जरी के बाद खड़ी हुई थीं। मुझे तब मुझे मेरा एक पैर लंबा तो एक छोटा महसूस हो रहा था। उस दिन मैं टूट गई थी। मैं बहुत तेज चिल्लाई कि आखिर ये क्या हो रहा है। मैं जीना भी नहीं चाहती थी, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक होता गया। अब मैं पहले से ठीक हूं।”