scriptRajasthan BJP New President: राजस्थान को इसी महीने मिलेगा नया BJP प्रदेशाध्यक्ष! विजय रूपाणी को बनाया चुनाव प्रभारी | Rajasthan New BJP President will get this month Vijay Rupani made election in-charge | Patrika News
जयपुर

Rajasthan BJP New President: राजस्थान को इसी महीने मिलेगा नया BJP प्रदेशाध्यक्ष! विजय रूपाणी को बनाया चुनाव प्रभारी

Rajasthan BJP President Election: राजस्थान में जनवरी महीने में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चुनाव होंगे। बीजेपी ने गुरुवार को चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है।

जयपुरJan 03, 2025 / 04:16 pm

Lokendra Sainger

madan rathore and nadda

File Photo

Rajasthan Politics: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव कराने जा रही है। ऐसे में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में जनवरी महीने में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चुनाव होंगे। बीजेपी ने गुरुवार को चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। फिलहाल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर मदन राठौड़ जिम्मेदारी निभा रहे है।

जनवरी में होगा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव!

बीजेपी 15 जनवरी तक राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष चुनने जा रही है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की होगी। इसी संबंध में राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों के बीच संगठन के मसलों को लेकर चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का संगठन की प्रक्रिया है, जिसके तहत चुनाव होगा। मदन राठौड़ का प्रदेश के दिग्गज नेताओं से मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अच्छा काम किया है। भाजपा प्रभारी के बयान के बाद माना जा रहा है कि मदन राठौड़ ही अगले प्रदेशाध्यक्ष चुने जा सकते है।
चुनाव अधिकारी

इन सीनियर नेताओं को मिली जिम्मेदारी

भाजपा ने बिहार के लिए मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश का पीयूष गोयल, मध्य प्रदेश के धर्मेंद्र प्रधान, गोवा का सुनील बंसल, राजस्थान के लिए विजय रूपाणी, भूपेंद्र यादव को गुजरात चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अंडमान निकोबार के लिए तमिलिसाई सुंदरराजन, मिजोरम का वानति श्रीनिवासन, नागालैंड का वी. मुरलीधरन, अरुणाचल प्रदेश का सर्बानंद सोनोवाल, आंध्र प्रदेश का पीसी मोहन, असम का गजेंद्र सिंह शेखावत, चंडीगढ़ का सरदार नरिंदर सिंह रैना, छत्तीसगढ़ का विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

‘हमारे विधायक जी लापता हैं, थे मासे दूर हो गया अशोक जी…’, जोधपुर के सरदारपुरा में लगे पोस्टर

राधामोहन अग्रवाल को भी बनाया चुनाव प्रभारी

दादरा और नगर हवेली-दमन और दीव के लिए डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, हरियाणा का भूपेंद्र यादव, हिमाचल प्रदेश का डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर का संजय भाटिया, केरल का प्रह्लाद जोशी, लद्दाख के लिए जयराम ठाकुर, लक्षद्वीप का पोन. राधाकृष्णन, मेघायल का जॉर्ज कुरियन को प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह ओडिशा के लिए संजय जायसवाल, पुदुचेरी का तरुण चुघ, सिक्किम का किरण रिजिजू, तमिलनाडु का जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना का कुमारी शोभा करंदलाजे और त्रिपुरा का जुएल ओराम को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan BJP New President: राजस्थान को इसी महीने मिलेगा नया BJP प्रदेशाध्यक्ष! विजय रूपाणी को बनाया चुनाव प्रभारी

ट्रेंडिंग वीडियो