scriptराजस्थान में फिर हार्ट अटैक से हो गई क्रिकेटर की मौत, पिछले महीने इस खिलाड़ी ने तोड़ा था दम | Another cricketer died of a heart attack in Rajasthan, this player had died last month | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फिर हार्ट अटैक से हो गई क्रिकेटर की मौत, पिछले महीने इस खिलाड़ी ने तोड़ा था दम

क्रिकेटर नीरज अरोड़ा उम्र 40 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जयपुरJan 05, 2025 / 01:54 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस महीने एक बार फिर क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। मामला जोधपुर का है। जहां चार जनवरी को क्रिकेटर नीरज अरोड़ा उम्र 40 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
नीरज आउट होकर जब पैवेलियन लौट रहे थे तो अचानक उसके सीने में दर्द हुआ। घबराहट बढ़ने लगी तो उन्होंने दोस्त को अस्पताल चलने के लिए कहा। इस दौरान नीरज को उनके दोस्तों ने सीपीआर भी दिया। दोस्त ने पानी पिलाया और उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि जोधपुर के गोशाला क्रीड़ा संगम मैदान अरोड़ा-खत्री सुपर लीग के मैच के दौरान 4 जनवरी को यह घटना हुई। क्रिकेटर की मौत के बाद आयोजकों ने लीग रद्द कर दिया। लीग आयोजक रोहित अरोड़ा ने बताया कि नीरज परिवार में अपनी मां के साथ रहते हैं। उनकी 2 विवाहित बहनें है। पिता के निधन के बाद नीरज ने घासमंडी में अपनी नमकीन की दुकान का कारोबार संभाला। क्रिकेट के शौक के चलते वे हर रविवार दोस्तों के संग खेलने जाते थे।
बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में जयपुर में एक वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (58 वर्ष) मैच के दौरान गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। ये वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट कालवाड़ रोड स्थित विनाकायक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फिर हार्ट अटैक से हो गई क्रिकेटर की मौत, पिछले महीने इस खिलाड़ी ने तोड़ा था दम

ट्रेंडिंग वीडियो